×

भाई नंदू व परिजनों का इंतजार करती चार वर्षीय नन्ही

nanhi

बीकानेर, (samacharseva.in)। भाई नंदू व परिजनों का इंतजार करती चार वर्षीय नन्ही, स्थानीय बालगृह में अस्थाई रूप से रखी गई चार वर्षीय नन्ही को अपने भाई नंदू तथा अपने परिजनों का इंतजार है। नन्ही यहां पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से रह रही है। नन्ही गुमशुदा अथवा अपहरण करके लाई गई प्रतीत होती है। उसका रंग गेहुआ, आंखे गहरी भूरी एवं चेहरा गोल है।

123-1 भाई नंदू व परिजनों का इंतजार करती चार वर्षीय नन्ही

बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा डॉ.किरण सिंह ने बताया कि नन्ही को इस महीने 10 मार्च को रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया था। तब उसे लेकर स्टेशन पर एक महिला व पुरुष आपस में लड़ रहे थे। उन्होंने बताया कि बच्ची से पूछताछ करने पर वह कुछ विशेष बता नहीं पा रही है, किंतु बातों से राजस्थान की नहीं लगती। हर बात का जवाब पता नहीं देती है।

भाई नंदू का नाम लेती है।  डॉ. किरण ने बताया कि किसी ने भी अभी तक बाल कल्याण समिति बीकानेर के समक्ष बच्ची के संबंध में अपना दावा पेश नहीं किया है।  उन्होंने बताया कि बच्ची को गुमशदा अथवा अपहरण की गई बच्ची के रूप में बालगृह में अस्थाई रूप से प्रवेश दिलाया  गया है।  डॉ. किरण सिंह ने बताया कि 10 मार्च को बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दो व्यक्ति एक महिला और पुरुष एक छोटी सी बच्ची के लिए आपस में झगड़ रहे थे।

दोनों उसे अपनी-अपनी बच्ची बता रहे थे। महिला की उम्र 50 वर्ष और पुरूष की उम्र 40 वर्ष है। दोनों अपने को महेंद्रगढ़ हरियाणा निवासी बता रहे थे। उनके झगड़े के बीच बच्ची को जीआरपी ने हेल्पलाइन के हवाले कर दिया। चाइल्ड हेल्पलाइन के रामचंद्र गहलोत ने बच्ची को अध्यक्ष बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। बाद में बच्ची को बाल गृह में अस्थाई प्रवेश दिलाया गया है।

किसी को बच्ची के बारे में किसी भी तरह की जानकारी हो तो वह बाल कल्याण समिति बीकानेर अध्यक्ष सहित सदस्य सरोज जैन, जुगल किशोर व्यास, हर्षवर्धन भाटी, आईदान से संपर्क कर सूचित कर सकते हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर भी सूचना दी जा सकती है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!