ऑक्सीजन सिलेंडरों की ब्लैक मार्केटिंग करते चार लोगों को दबोचा, सरगना फरार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। ऑक्सीजन सिलेंडरों की ब्लैक मार्केटिंग करते चार लोगों को दबोचा, सरगना फरार, ऑक्सीजन सिलेंडरों की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले चार लोगों को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई विशेष टीम ने रविवार को पवनपुरी इलाके में शनि मंदिर के पास के एक मकान से गिरफ्तार किया है।
मुख्य सरगना पीबीएम अस्पताल में कंपाउंडर भुवनेश शर्मा फरार हो गया। पकड़े गए लोगों में सीएमएचओ कार्यालय में संविदाकर्मी भीखमचंद, एंबुलेंस ड्राइवर गुंसाईसर निवासी बलबीर सिंह, तिलक नगर डिस्पेंसरी में संविदाकर्मी रतनगढ़ निवासी प्रभुदयाल तथा सादुलगंज निवासी सुनील कुमार ब्राह्मण शामिल है।
जानकारी के अनुसार जिले में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी की लगातार आती शिकायतों के चलते जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने सादी वर्दी में कुछ पुलिस कर्मियों को ब्लैक में ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिये बोगस ग्राहक बनाकर पवनपुरी में नागणेचीजी स्कीम क्षेत्र के शनि मंदिर के पास मकान नंबर 24 पर भेजा।
यहां सिलेंडरों की कालाबाजारी की सूचना पुख्ता होने पर पुलिस की विशेष टीम ने यहां छापा मारकर 39 छोटे-बड़े सिलेंडर बरामद किए। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम को सीओ सदर पवन कुमार भदोरिया, डीवाईएसपी धरम पूनिया, व्यास कॉलोनी थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने इस मकान नंबर 24 में छापा मारा।
पुलिस की इस टीम में एएसआई ओमप्रकाश सीगड़, हैड कांस्टेबल दीपक यादव, औषधि नियंत्रक चन्द्रकांत शर्मा, कानदान सांदू, अब्दुल सत्तार, महावीर सिंह, लवविन्द्र, यागेन्द्र कुमार, दिलीप सिंह, पूनम तथा वासदेव शामिल रहे। पुलिस को इस मकान में 22 बड़े और 17 छोटे कुल 39 आॅक्सीजन सिलेंडर बरामद हुए।
इनमें एक छोटा व 17 बडे सिलेंडर भरे हुए थे। दबिश के दौरान पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि वे पीबीएम अस्पताल के कंपाउंडर वनेश कुमार के लिये काम करते हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी भुवनेश ट्रस्ट के नाम पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करता है और 500 रुपये तक के अधिकतम मूल्य में भरे जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडरों को दो हजार रुपय से 45 हजार रुपये तक में बेच रहा है।
ऑक्सीजन सिलेंडर बेचे गए। मुख्य आरोपी पीबीएम अस्पताल में कंपाउंडर भुवनेश शर्मा जो अपने पिता के नाम से बीएल (बनवारीलाल) मेमोरियल ट्रस्ट चलाता है। वह अपने ट्रस्ट की आड़ में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा था।
Share this content: