मेघवंशी धर्मशाला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। मेघवंशी धर्मशाला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया शिलान्यास, कोलायत के मेघवंशी धर्मशाला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया। इस भवन के निर्माण पर विधायक निधि कोष से 20 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे।
कार्यक्रम में बीकानेर के जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने मेघवंशीय धर्मशाला में टीन शेड बनाने के लिए जिला परिषद से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। पंचायत समिति मद से इस धर्मशाला के प्रांगण में 5 लाख रुपए की लागत से सीसी ब्लॉक का निर्माण करवाया जाएगा।
कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह सामुदायिक भवन बनने से स्थानीय लोगों के सामाजिक कार्य अधिक बेहतर तरीके से हो सकेंगे। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अगले दो-तीन महीने में इसका निर्माण कर दिया जाएगा। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने मेघवंशी धर्मशाला के अध्यक्ष रहे 8 पूर्व अध्यक्षों का साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
उन्होंने इस मेघवंशी धर्मशाला को सहयोग करने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन भूराराम पवार ने किया। इस अवसर पर मेघवंशी धर्मशाला के अध्यक्ष बाबू लाल सोलंकी, झंवर लाल सेठिया, नरेगा लोकपाल किशोर सिंह, उप प्रधान रेवन्त राम संवाल, कोटड़ी सरपंच सोहन लाल, मोहनलाल, को-ऑपरेटिव चैयरमैन मोडाराम चौहान आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
Share this content: