×

सांखला बस्ती व नया गांव में 33/11 के वी जीएसएस की आधारशिला रखी

Foundation stone laid for 3311 KV GSS in Sankhla Basti and Naya Gaon

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)  सांखला बस्ती व नया गांव में 33/11 के वी जीएसएस की आधारशिला रखी, कोलायत क्षेत्र के गांव सांखला बस्ती व नया गांव में 33/11 के वी जीएसएस की आधारशिला सोमवार को ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रखी।

भाटी ने कोलायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों  में 5 करोड़ रूपये से अधिक राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्‍होंने बताया कि इस जीएसएस के बनने से सांखला बस्ती गांव, गुड़ा गांव और इसके आसपास की ढ़ाणियों को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति की जाएगी।

इसके बनने के बाद कोलायत जीएसएस का लोड कम होगा और 11 के वी की लाइन छोटी हो जाएगी। इससे कोटडी व मड गांव और उसके आसपास के उद्योगों को भी गुणवत्तापूर्ण ट्रिपिंग रहित विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि अभी कोलायत जीएसएस से सांखला बस्ती और गुड़ा को विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

11 के वी की लंबी लाइन होने की वजह से और कृषि कुओं की अधिकता की वजह से गुणवत्तापूर्ण बिजली नहीं मिल रही थी। परंतु अब इस समस्या का समाधान हो जाएगा।

सामुदायिक भवन का शिलान्यास

ऊर्जा मंत्री ने सांखला बस्ती के कुम्हारों के मौहल्ले में विधायक निधि कोष  से 8 लाख रुपए लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन की भी आधारशिला रखी।

उन्होंने ग्राम पंचायत गड़ियाल में विधायक निधि कोष एवं ग्राम पंचायत मद, पंचायत समिति मद से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला भी रखी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!