×

रणजीतपुरा-ओसियां सड़क नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास

Foundation stone for Ranjitpura-Osian road renovation work-2

बीकानेर,(समाचार सेवा)। रणजीतपुरा-ओसियां सड़क नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास, रणजीतपुरा से ओसियां तक वाया गोडू-बज्जू-कोलायत सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया। इस कार्य पर बीस करोड़  रुपए खर्च होंगे। 28 किलोमीटर लंबी रोड का कार्य दीपावली तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर भाटी ने कहा कि रणजीतपुरा ओसियां सड़क नवीनीकरण कार्य पूर्ण होने से यहां के सौ से डेढ़ सौ गांवों के लोगों का आवागमन अति सुगम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यह रोड पिछले 30 वर्षों से क्षतिग्रस्त थी, जिसे अब सुधारा जा रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 2020-21 तथा 2021-22 के तहत रणजीतपुरा से सांखला फांटा व कोलायत होते हुए जयसिंहदेसर मगरा तक की रोड को 7 मीटर चौड़ा किया जाएगा।सड़क निर्माण का यह कार्य मार्च 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बजट घोषणा 2021-22 में घोषित 50 किलोमीटर रणजीतपुरा-ओसियां, 26 किलोमीटर बीकानेर-ओसिया वाया दासूड़ी तथा 28 किलोमीटर नाल बीकानेर बाईपास की स्वीकृति जल्दी प्राप्त होगी।

Foundation-stone-for-Ranjitpura-Osian-road-renovation-work-4-300x173 रणजीतपुरा-ओसियां सड़क नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास
Foundation stone for Ranjitpura-Osian road renovation work-4

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य मोहन दान चारण, बज्जू सरपंच मोहनलाल गोदारा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, मण्डी अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी,

गणपत राम सीगड़, उपखंड अधिकारी जयपाल राठौड़, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल वर्मा ने भी विचार रखे।

कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डीपी सोनी, अधिशासी अभियंता संजय चौधरी, तहसीलदार हरि सिंह शेखावत, बिशन सिंह भाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!