राजस्थानी लेखक कमल रंगा की पांच पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थानी लेखक कमल रंगा की पांच पुस्तकों का हुआ लोकार्पण, राजस्थानी लेखक कमल रंगा की पांच पुस्तकों कुदरत री कीरत, रंग अबीर गुलाल, नाटक, डायरी विधा, नाटक एवं बाल डायरी का लोकार्पण कार्यक्रम स्थानीय नागरी भण्डार स्थित नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।
प्रज्ञालय संस्था द्वारा आयेाजित पोथी उछब-एक रचनाकार चार विधाएं-पांच पुस्तकों के जन पाठक अर्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नाटककार आलोचक एंव साहित्य अकादमी नई दिल्ली में राजस्थानी भाषा परामर्श मण्डल के संयोजक डॉ. अर्जुनदेव चारण रहे।
अध्यक्षता राजस्थानी भाषा एवं संस्क्रति अकादमी बीकानेर के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी ने की। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि-आलोचक एवं साहित्य अकादमी दिल्ली के हिन्दी परामर्श मण्डल के सदस्य डॉ. ब्रजरतन जोशी रहे।
समारोह में राजस्थानी के वरिष्ठ कवि, कथाकार कमल रंगा ने अपनी नव सृजित पांचों पुस्तकों में से चयनित रचनाओं के अंश वाचन कर राजस्थानी भाषा की मठोठ से रूबरू कराया।
इस अवसर पर कमल रंगा की राजस्थानी साहित्य सेवा एवं राजस्थानी मान्यता के संघर्ष का मान करते हुए जुबिली नागरी भण्डार पाठक मंच, राष्ट्रीय कवि चौपाल सहित अनेक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने रंगा को शॉल, माला, साफा, प्रतीक चिन्ह आदि अर्पित कर सम्मान किया।
समारोह में कवि संजय सांखला, वरिष्ठ गायक सुशील छंगाणी, डॉ कृष्णा आचार्य, डॉ. गौरीशंकर प्रजापत, डॉ. रेणुका व्यास नीलम ने भी विचार रखे। संचालन वरिष्ठ शायर कासिम बीकानेरी ने किया। कवि गिरीराज पारीक ने आभार जताया।
Share this content: