Loading Now

updates

रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बीकानेर पर फिट इंण्डिया, संडे ऑन साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन

रविवार को रेलवे स्पोर्ट्स ग्राउंड बीकानेर में भारत सरकार के फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत, बीकानेर मंडल खेलकूद सचिव सागरमल बिश्नोई के निर्देशन में संडे ऑन साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम मे बीकानेर मंडल के साईक्लिस्ट मनोज जाट, सूरजमल जाट, जितेन्द्र पाना चौधरी, ओमप्रकाश, खेमचन्द्र, जेठाराम, दयालाराम, कपिल, अजय, रामनारायण, जीताराम आदि खिलाडियों के साथ गुरूदेव साइकिलिंग ट्रेनिंग सेन्टर के अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी बसन्ती कुमावत, अशोक राव, नारायण गोदारा राष्ट्रीय खिलाड़ी भागीरथ भादू, मोहित, तोलाराम, पुजा बिश्नोई, बजरंग, मनिष, माया डूडी, भरत, रिषिता चौधरी, अशोक, विकास, भवानीशंकर, सोनल आदि खिलाडीयों ने भाग लिया।

बीकानेर मंडल खेलकूद संचिव सागरमल बिश्नोई ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु गुरूदेव साईक्लिंग ट्रेनिंग सेन्टर के कोच किशन कुमार पुरोहित, शिवरतन जाट, शिवराज फौजी, धर्माराम, कौशल, बाबूलाल, भरत एवं रामनिवास भाम्भू का सराहनीय सहयोग रहा।
कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागी खिलाडियों को फलाहार वितरित किये गये।

Share this content:

Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!