Featured
अशोक गहलोत सरकार
Bhamashahs, CSR activities, Deputy Chief Whip Mahendra Chaudhary, Energy Minister Dr. B.D. Kalla, former Mayor Jyoti Khandelwal, Jaipur, Janata Clinic Scheme, Medical and Health Minister Dr. Raghu Sharma, Minister of State for Education Govind Singh Dotasara, Minister of State for Forest and Environment Sukhram Vishnoi, Minister of State for Medicine and Health, MLA Ganga Devi, MLA-MP fund, rajasthan news, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharseva.in, voluntary organizations. In these clinics
Neeraj Joshi
0 Comments
जयपुर के वाल्मीकि नगर में खुला पहला जनता क्लिनिक
जयपुर, (समाचार सेवा)।लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उनके घर के नजदीक ही मिल सकें, इसके लिए राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने जनता क्लिनिक योजना शुरू की है। इसके तहत पहला जनता क्लिनिक बुधवार को जयपुर के वाल्मीकि नगर में खोल गया।

इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। जयपुर के इस पहले जनता क्लिनिक की शुरूआत में समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने सहयोग किया है। योजना के पहले चरण में जयपुर में 12 तथा जोधपुर में 3 जनता क्लिनिक की शुरूआत की जा रही है। सरकार की इस योजना के तहत भामाशाहों, सीएसआर गतिविधियों, विधायक-सांसद निधि, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित आमजन के सहयोग से अधिक से अधिक जनता क्लिनिक खोले जाएंगे।

इन क्लिनिकों में निशुल्क दवाओं के साथ आवश्यक निशुल्क जांच की सुविधा घर के नजदीक ही मिल सकेंगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि जनता क्लिनिक खुलने से सवाई मानसिंह अस्पताल पर मरीजों का दबाव कम हो सकेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि सीएम गहलोत ने बजट में जनता क्लिनिक खोले जाने की घोषणा की थी।
