Featured
Rajasthan news
Bikaner district, BJP leader, Fear of heavy locust outbreak, government machinery, insensitivity, Jaisalmer district, machinery on high alert, Nokha MLA Bihari Lal Bishnokai, pesticides, Prime Minister Narendra Modi, Rajsthan government, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharon me bikaner, samacharseva.in, Union Agriculture Minister
Neeraj Joshi
0 Comments
बीकानेर में टिड्डियों के भारी प्रकोप की आशंका – बिहारीलाल बिश्नो़ई
लाखों हैक्टेयर फसल का हो सकता है नुकसान
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भाजपा नेता व नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आशंका जताई है कि यदि राजस्थान सरकार ने समय रहते जैसलमें जिले में टिड्डियों के हुए भारी प्रकोप पर नियंत्रण नहीं किया तो आगे बढकर यह ट्डिडी दल बीकानेर जिले में किसानों की लाखों हेक्टेयर में बोई गई अरबों रुपए की फसल बर्बाद कर सकता है।
विधायक बिश्नोई ने आरोप लगाया है कि राजस्थान सरकार जैसलमेर में टिड्डियों के हुए भारी प्रकोप को नियंत्रण पाने के प्रयासों के प्रति गंभीर नहीं रही। यही कारण है कि जैसलमेर में किसान बर्बाद हो चुका है।
विधायक विश्नोई ने शनिवार रात्रि को जैसलमेर क्षेत्र के टिड्डी दल से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय कृषि मंत्री को भी पत्र लिखकर जैसलमेर के बर्बाद हो चुके किसानों की हालत से अवगत कराया। बिश्नोई के अनुसार बारानी व नहरी इलाके सहित पूरे जिले में टिड्डीयों ने तबाही मचा रखी हैं। जैसलमेर क्षेत्र के किसान साहूकार से कर्जा उठाकर अपने स्तर पर ग्रुप बनाकर 500 ट्रैक्टरों के पीछे स्प्रे मशीन जोड़कर टिड्डी दल को कंट्रोल करने में जुटा हुआ है। जबकि राजस्थान सरकार किसानों को टिड्डी दल को कंट्रोल करने के लिए निशुल्क दवाइयां तक भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।
बिश्नोई के अनुसार राजस्थान सरकार पंचायती राज के चुनाव को दो चरणों में कर सरकारी खजाना लुटा रही है जबकि गांवों में किसान बर्बाद हो रहा है। साहूकार कर्ज में किसान दबता जा रहा है। सरकारी तामझाम, टिड्डी नियंत्रण विभाग, अफसर कोई किसानों के काम नहीं आ रहा हैं। टिड्डी नियंत्रण विभाग के अफसर सम के धोरों का लुफ्त उठा रहे हैं। सरकारी कारिंदे मात्र खानापूर्ति करने में व्यस्त है। विधायक बिश्नोई के अनुसार राजस्थान सरकार की संवेदनहीनता के कारण जैसलमेर के किसानों की बर्बादी हुई है।
सरकारी दावा मशीनरी हाई अलर्ट पर
उधर, राजस्थान सरकार का दावा है कि जैसलमेर जिले में टिड्डियों के भारी प्रकोप के मद्देनज़र जिले में सरकारी मशीनरी हाई अलर्ट पर है। टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर चौतरफा प्रयास जारी है । 20 टिड्डी नियंत्रण वाहन जुटे हुए हैं। किसानों को कीटनाशकों की पूरी राशि का पुनर्भरण करने की व्यवस्था की जा चुकी है। जैसलमेर जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पौध संरक्षण रसायनों पर अनुदान की राशि को बढ़ाकर दुगूना कर दिया है। टिड्डी नियंत्रण के लिए नियंत्रण कक्ष संचालित किए जा रहे हैं।
Share this content: