पिता-पुत्र को पीटा, गालियां दीं
बीकानेर, (समाचार सेवा)। पिता-पुत्र को पीटा, गालियां दीं, नोखा थाना पुलिस ने जैन चौक में बुधवा सुबह एक पिता-पुत्र से मारपीट करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नोखा में जैन चौक निवासी 60 वर्षीय हरिकिशन डागा पुत्र सोहनलाल ने बुधवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपी जेठमल लाहोटी, अशोक लाहोटी, दिनेश लाहोटी व एक अन्य ने बुधवार सुबह साढे दस बजे के लगभग उसे व उसके पुत्र को गंदी गालियां निकाली।
मारपीट कर चोट पहुंचाई। हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश को जांच सौंपी गई है।
दहेज प्रताडना का आरोप
बीकानेर, (समाचार सेवा)। महिला थाना पुलिस ने एक दहेज पीडिता की रिपोर्ट पर बीकानेर में तोलियासर भैंरूजी गली निवासी पीडिता के पति नवरतन तथा भीनासर निवासी श्रीमती पूनम देवी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पीडिता ने बुधवार को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने दहेज की मांग करते हुए उसे तंग परेशान किया। स्त्रीधन भी हडप लिया। मामले की जांच एसआई रजनदीप को सौंपी गई है।
चालीस किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद, दो गिरफतार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। छतरगढ थाना पुलिस ने बुधवार तडके कार्रवाई करते हुए चक-2 डीओएल सडक आम पर अवैध रूप से डोडा पोस्त परिवहन करते हुए दो लोगों को पकडा है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 40 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त भी बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में श्रीगंगानगर में अनूपगढ निवासी 30 वर्षीय गुरदीप सिंह जटसिख पुत्र गुरनाम सिंह तथा 26 वर्षीय गुरदेव सिंह जटसिख पुत्र महेन्द्र सिंह को गिरफतार किया है।
मामले की जांच लूणकरनसर के थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद को सौंपी गई है।
सडक दुर्घटना में घायल युवक की मौत
बीकानेर, (समाचार सेवा)। लूणकरनसर थाना क्षेत्र के गांव हाफासर के पास सोमवार को हुई सडक दुर्घटना में घायल युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में मारे गए युवक के चाचा नागौर के सथेरण गांव निवासी रामनिवास जाट पुत्र रुघाराम की रिपोर्ट पर ट्रक पीबी 65एवी 0991 के चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या मामला दर्ज किया है।
परिवादी के अनुसार ट्रक चालक ने सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे तेज गति से ट्रक चलाते हुए बाइक पर सवार उसके भतीजे की बाइक को टक्ककर मारी। जिससे उसके भतीजे की मौत हो गई।
करोना से बचाव की दी जानकारी, राशन सामग्री की भेंट व प्रार्थना
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारत विकास परिषद की मीरां शाखा की ओर से बुधवार को एस.डी.काॅन्वेंट की ओर से संचालित शांति निवास वृृद्ध आश्रम व झुग्गी झोपड़ी में प्रवास करने वालों को राशन सामग्री, सेनेटराइज, साबुन व खाद सामग्री भेंट की तथा करोना की महामारी से बचाने के लिए आश्रम व राम मंदिरों में विशेष प्रार्थना की।
कोविड-19 एडवाइजरी के कारण सुन्दरकांड पाठ का वर्चुअल आॅन लाइन भी किया गया। भारत विकास परिषद की मीरां शाखा की संरक्षक श्रीमती शशि चुग के संरक्षण में अध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ.दिप्ती वाहल के नेतृृत्व में कोषाध्यक्ष श्रीमती छवि गुप्ता व किरन सरीन के नेतृृत्व में शांति निवास वृृद्ध आश्रम की प्रभारी सिस्टर शांति को बिस्किट, चावल, प्याज आदि सब्जी, सेनेटराइज की बोतले, डाइपर, शर्बत की बोतले, मास्क, दवाइयां, हैड ग्लब्स आदि सामग्री भेंट की तथा प्रभु से करोना महामारी से सबको बचाने, स्वस्थ रखने की प्रार्थना की।
अध्यक्ष डाॅ. दिप्ती वाहल, कोषाध्यक्ष श्रीमती छवि गुप्ता व किरन सरीन ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को बिस्किट, साबुन व मास्क का वितरण किया तथा सफाई रखने, दो गज दूरी मास्क जरूरी के नियम की पालना करने, हाथ धोने तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के नर-नारियों को करोना से बचाव के लिए टीका लगाने तथा बिना मतलब झुग्गी-झोपड़ी से नहीं निकलने की समझाईश की।
डाॅ.दीप्ति वाहल के नेतृृत्व में संगठन की सदस्योें ने राम नवमी पर राम मंदिरों में अलग-अलग जाकर ’’श्रीराम रक्षा स्तोत्र’’, सुन्दरकांड व हनुमान चालीसा व अन्य रामजी व हनुमानजी की स्तुति व वंदनाओं के माध्यम से परिषद की अनेक सदस्यों ने रामनवमी पर घरों में प्रभु नाम स्मरण के साथ करोना से बचाव की प्रार्थना व्यक्तिगत व आॅन लाइन की। परिषद की सदस्य श्रीमती अंजू रामपुरिया ने होटल गजकेसरी परिसर के करणीमाता मंदिर में स्तुति कर करोना से आमजन बचाने की गुहार जगदम्बे भवानी से की।
Share this content: