×

फर्जी राशन कार्डों से उठाया गेहूं-केरोसीन

gehun keroseen

बीकानेर, (समाचार सेवा)। फर्जी राशन कार्डें से उठाया गेहूं-केरोसीन। कोटगेट थाना पुलिस ने फर्जी राशनकार्डों से गेहूं व केरोसीन उठाकर खुर्द-बुर्द करने के आरोप में पाबूबारी निवासी सहकारी उपभोक्‍ता होलसेल भण्‍डार संचालक पिता-पुत्र के खिलाफ मामला जर्द किया है।

पुलिस ने इस मामले में पाबूबारी निवासी द़वारका प्रसाद हटीला तथा उसके पुत्र मघराज हटीला के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी तथा ईसी एक्‍ट की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर रसद कार्यालय के प्रर्वनत निरीक्षक देवाराम जाट ने गुरुवार दोपहर बाद रिपोर्ट दी कि आरोपियों की उचित मूल्‍य की दुकान है। आरोपी दुकान में फर्जी तरीके से राशनकार्ड से राशन सामग्री गेहूं व केरोसीन को उठाकर खुर्द-बुर्द कर चुके हैं। मामले की जांच उप निरीक्षक पुलिस श्रीमती विजयश्री को सौंपी गई है।

दहेज के लिये विवाहिता पर किया जानलेवा हमला

बीकानेर, (समाचार सेवा)। श्रीडूंगरगढ थाना पुलिस ने दहेज प्रताडना देने व विवाहिता को जान से मार देने का प्रयास करने के आरोप में क्षेत्र के मोमासर बास निवासी इलियास तेली, बानू तेली पत्‍नी मनर तेली के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नागौर जिले में लाडनू थाना क्षेत्र निवासी अब्‍दुल करीम पुत्र इब्राहिम ने गुरवार 17 मई को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने इस माह 14 मई को एकराय होकर दहेज की मांग करते हुए उसकी पुत्री से जानलेवा मारपीट की।

थानाधिकारी विष्‍णुदत्‍त बिश्‍नोई ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!