Loading Now

updates

भूतपूर्व सैनिकों के लिए सिविल डिफेंस पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य

बीकानेर, 2 जून 2025: अब भूतपूर्व सैनिक सिविल डिफेंस से जुड़कर देश सेवा में फिर से योगदान दे सकते हैं। गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के अंतर्गत महानिदेशक अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड्स द्वारा “सिविल डिफेंस वॉरियर्स” नामक ऑनलाइन पोर्टल www.civildefencewarriors.gov.in और मोबाइल एप “CD Warriors” लॉन्च किया गया है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत्त) यश राठौड़ ने जानकारी दी कि इस पोर्टल के माध्यम से इच्छुक भूतपूर्व सैनिक स्वेच्छा से पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण उपरांत, संबंधित विभाग आवश्यकता पड़ने पर पंजीकृत भूतपूर्व सैनिकों को स्वयंसेवक के रूप में नियुक्त करेगा।

इस पहल का उद्देश्य आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा तथा आपातकालीन स्थितियों में प्रशिक्षित और अनुशासित मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। पंजीकरण की प्रक्रिया सरल और पूरी तरह ऑनलाइन है, जिससे देशभर के भूतपूर्व सैनिक आसानी से जुड़ सकते हैं।

Share this content:

Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!