×

हर फेस्टिवल हो इको फ्रेंडली फेस्टिवल-हिमानी शिवपुरी

Every festival should be an eco-friendly festival - Himani Shivpuri 17BKN PH-01

डॉ. नीलम जैन ने हिमानी शिवपुरी को भेंट की अणुव्रत पत्रिका

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। टीवी, थिएटर और फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे प्रत्‍येक फेस्टिवल को इको फ्रेंडली फेस्टिल मनाने का प्रयास करें।

अभिनेत्री शिवानी ने बीकानेर दौरे के दौरान अणुविभा के पर्यावरण जागरूकता अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. नीलम जैन से हुई मुलाकात के दौरान विश्व भारती सोसायटी की गतिविधियों और इसके उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। डॉ. नीलम जैन ने हिमानी शिवपुरी को अणुव्रत पत्रिका भेंट करते हुए अणुव्रत आंदोलन, आचार्य श्री तुलसी और आचार्य श्री महाश्रमण के कार्यों पर चर्चा की।

डॉ. जैन ने बताया कि अणुव्रत आचार्य श्री तुलसी द्वारा स्थापित अणुव्रत आंदोलन एक सामाजिक और नैतिक सुधार आंदोलन है, जो छोटे-छोटे सकारात्मक कदमों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का प्रयास करता है।

डॉ. जैन ने इस आंदोलन के महत्व को रेखांकित करते हुए हिमानी शिवपुरी को इसके बारे में अधिक जानने के लिए प्रेरित किया।

इसके साथ ही, डॉ. जैन ने पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत अणुविभा के प्रकल्प की जानकारी भी दी।

पेंशन अदालत का आयोजन निरस्त

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर आर्मी केंट ऑडिटेरियम में 20 एवं 21 मार्च को होने वाली पेंशन अदालत का आयोजन निरस्त कर दिया गया है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ (से.नि.) ने बताया कि पीसीडीए प्रयागराज द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को पेंशन प्रकरणों से सम्बंधित समस्याओं की सुनवाई हेतु होने वाली पेंशन अदालत का आयोजन प्रशासनिक कारणों से निरस्त कर दिया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!