×

ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने बंगलानगर किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन

Energy Minister Dr. Kalla inaugurates Banglanagar Community Hall

बीकानेर, (समाचार सेवा)। ऊर्जा मंत्री डॉ. कल्ला ने बंगलानगर किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन, ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बुधवार को बंगलानगर में करणी माता मंदिर के पास विधायक निधि से 07 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन की शिलापट्टिका का अनावरण तथा फीता काटकर भवन का लोकार्पण किया।

उन्होंने भवन का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बंगलानगर क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने वार्ड एक और 21 में सीवर लाइन के अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता को दूरभाष पर निर्देशित किया।

स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र में जनता क्लिनिक खुलवाने, स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्र प्रारम्भ करने तथा सड़क निर्माण की मांग की। ऊर्जा मंत्री ने इस संबंध में प्राथमिकता से कार्यवाही करने की बात कही।

इस दौरान भंवर लाल भांभू, रूप सिंह भाटी, भींयाराम सियाग, महेन्द्र कल्ला, मनीराम कूकणा, बद्री गोदारा, धनराज सोलंकी, हसन अली गौरी, नवीन गोदारा, गणपत कुम्हार, भागीरथ सुथार, अजहरूद्दीन टावरी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तोलाराम सियाग ने किया।

Energy Minister Dr. Kalla inaugurates Banglanagar Community Hall

Bikaner, (News Service). Energy and Public Health and Engineering Minister Dr. B. D. Kalla on Wednesday unveiled the stone plaque of the newly constructed community building at a cost of Rs.

He also visited the building. Speaking on the occasion, he said that development of infrastructure facilities in Banglanagar area will not be allowed to decline. He directed the Executive Engineer of RUIDP over phone to complete the unfinished works of sewer line in Ward 1 and 21 at the earliest.

The local citizens demanded opening of public clinics, starting schools and Anganwadi centers and construction of roads in the area. The Energy Minister talked about taking priority action in this regard.

During this, Bhanwar Lal Bhambhu, Roop Singh Bhati, Bhiyanram Siyag, Mahendra Kalla, Maniram Kukna, Badri Godara, Dhanraj Solanki, Hasan Ali Gauri, Naveen Godara, Ganpat Kumhar, Bhagirath Suthar, Azharuddin Tawari etc. were present. Tolaram Siyag conducted the program.

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!