×

शहर में गुरुवार को तीन घंटे बंद रहेगी बिजली

Electricity will be closed for three hours on Thursday in the city

बीकानेर, (samacharseva.in)। शहर में गुरुवार को तीन घंटे बंद रहेगी बिजली, विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु गुरूवार को को विद्युत आपूर्ति प्रात: 07.00 बजे से 10.00 बजे तक बाधित रहेगी।

बिजली विभाग के सहायक अभियंता के अनुसार गुरुवार को सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबू बारी के अंदर, नायकों का मौहल्ला, गोगागेट, लाल गुफा, गंगाशहर रोड, सिद्ध बाबा बगेची, बिदासर बारी के अंदर व बाहर, जैल वैल, केदार नाथ धुना, सुगनी देवी हास्पिटल, बागडी मौहल्ला, माली मौहल्ला, गुजरों का मौहल्ला, सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी, वल्लभ गार्डन, डीपीएस, फीडी 15, खतूरिया कॉलोनी में बिजली गुल रहेगी।

वहीं 02.30 बजे से 04.30 बजे तक वार्ड न. 22, जवाहर स्कूल, मोहालियों का मौहल्ला, भीनासर, वाटर वर्क्स, सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास बिजली की कटौती रहेगी।

भुजिया कारीगर पर सरिये से हमला

बीकानेर, (samacharseva.in) बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित एक भुजिया कारखाने के भुजिया कारीगर नारायण जाजड़ा पर अज्ञात बाइक सवार दो युवकों ने सरिये से हमला किया। इस हमले की रैकी करने वाले पल्सर सवार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो हो गए हैं।

पीड़ित भुजिया कारीगर ने सोमवार को हुई इस वारदात के बारे में बुधवार 4 नवंबर को पुलिस को रिपोर्ट दी है। घटना बीछवाल की श्रीराम फैक्ट्री के भुजिया कारीगर के साथ हुई। वह सोमवार दोपहर को सवा बारह बजे फैक्ट्री से निकला तो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उस पर सरिये से वार किया।

पीड़ित ने बताया कि पहले वार में वह बच गया और सरिया सीट से टकराया। इस पर एक आरोपी युवक मार मार चिल्लाया तभी दूसरा वार नारायण के बायें हाथ पर लगा। पीड़ित नारायण ने खुद को बचाने के लिए एक दुकान के आगे मोटरसाइकिल रोकी। इस पर युवक मंडी की तरफ फरार हो गए। मोटरसाइकिल बिना नंबर की बताई जा रही है। पीड़ित के अनुसार घटना के पीछे लूट का इरादा भी हो सकता है। घटना के समय नारायण के पास एक नया बैग था। हालांकि इसमें कपड़े ही थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!