×

एक जून से रोजाना होगी आम चुनाव की तैयारी बैठक

RAJASTHAN AAM CHUNAV 2018

बीकानेर, (समाचार सेवा) विधानसभा आम चुनाव 2018 की तैयारियां शुक्रवार 1 जून से शुरू हो जाएंगी। आम चुनाव के निर्वाचन प्रबंधन तथा निर्वाचन कार्यों को तय समय पर सम्‍पादित करने के लिये शुक्रवार 1 जून से कलक्‍टर कार्यालय में रोजाना सुबह 10 से 11 बजे तक बैठक आयोजित होगी।

1 जून से ही मतदाता सूचियों के विशेष पु‍नरीक्षण का के लिये डोर-टू-डोर सर्वे शुरू होगा। यह सर्वे 15 जून तक चलेगा। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आम चुनाव के संबंध में कलक्‍टर कक्ष में आज से जो रोजाना बैठक आयोजित होगी उस कैलण्‍डर के तहत शुक्रवार 1 जून को होने वाली बैठक में आम चुनाव के दौरान कानून व्‍यवस्‍था, संवेदनशील मतदान केन्‍द्र वनरेबल मैपिंग पर चर्चा होगी।

इन बैठकों के नियमित कार्यक्रम के अनुसार प्रत्‍येक सोमवार को होने वाली बैठक में लेखा, निर्वाचन भण्‍डार तथा निर्वाचन अनुभाग के विभिन्‍न कार्यों की चर्चा होगी।

इसी प्रकार मंगलवार को मतदान केन्‍द्रों के भौतिक सत्‍यापन, मतदान केन्‍द्रों के पुर्नगठन, परिवर्तन तथा मतदान केन्‍द्रों पर उपलब्‍ध आधारभूत सुविधाओं पर चर्चा होगी। बुधवार को मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण, वितरण पर चर्चा होगी। गुरुवार को इलेक्‍ट्रोकिनक वोटर मशीन के संबंध में एफएलसी, एसएलसी, एसएलएमटी, डीएलएमटी प्रशिक्षण पर चर्चा की जाएगी।

इसी प्रकार प्रत्‍यक शुक्रवार को कानून व्‍यवस्‍था व संवेदनशील मतदान केन्‍द्रों आदि पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचिन अधिकारी के मुख्‍यालय से बाहर होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी दवारा बैठक ली जाएगी।

इस संबंध में गुरुवार 31 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एन. के. गुप्‍ता की ओर से जारी आदेश में निर्वाचन विभाग के शाखा प्रभारी, सूचना सहायक को बैठकों में उपस्थित रहने को कहा गया है। आदेश के अनुसार प्रत्‍येक शुक्रवार को निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों के कार्यालय में पदस्‍थापित निर्वाचन प्रभारी अथवा सूचना सहायक दोनों में से एक को बैठक में उपस्थित रहना होगा।

आदेश के अनुसार निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों से वीडियो कान्‍फ्रंसिंग अथवा सॉफ़ट वीसी दवारा जानकारी ली जाएगी। आदेश में निर्वाक पंजीयन को अपने कार्यालय की प्रगति प्रतिदिन उप जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्‍ध कराने को कहा गया है। आदेश तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है।

जानकारी के अनुसार आम चुनाव 2018 की तैयारियों के संबंध में 30 मई बुधवार को राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कान्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों को कई निर्देश दिये थे। कलक्‍टर कक्ष में चुनाव संबंधी नियमित बैठकेेंें इन्‍ही निर्देशों के तहत की जाएगी।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!