महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय बीकानेर के 21वें स्‍थापना दिवस पर आठवां दीक्षांत समारोह 7 जून को

Eighth Convocation Ceremony of Maharaja Ganga Singh University Bikaner on 21st Foundation Day on 7th June
Eighth Convocation Ceremony of Maharaja Ganga Singh University Bikaner on 21st Foundation Day on 7th June

* अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के ब्रोशर का किया विमोचन

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर का 21वां स्‍थापना दिवस शुक्रवार 7 जून को मनाया जाएगा। इसी दिन विवि परिसर में विवि का आठवा दीक्षांत समारोह भी आयोजित होगा। विवि स्‍थापना दिवस के कार्यक्रमों के तहत 1 से 7 जून तक अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

विवि की मैडम डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि स्‍थापना दिवस समारोह में ही विवि की ओर से पहली बार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को महाराजा गंगा सिंह अवार्ड व महाराजा करणी सिंह खेल अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। डॉ. मेघना ने बताया कि इन अवार्ड के लिये विद्यार्थी 25 मई तक अपना आवेदन दे सकेंगे। उन्‍होंने बताया कि एमजीएसयू के इतिहास में पहली बार 07 जून को विवि अपने 21 वें स्थापना दिवस के दिन अष्टम दीक्षांत समारोह भी आयोजित कर रहा है।

राज्यपाल कलराज मिश्र समारोह में होंगे शामिल

समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र, राज्‍य के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा शामिल होंगे। स्‍थापना दिवस सप्‍ताह के तहत आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के समन्वयकों व प्रभारियों के सम्पर्क सूत्रों सहित ब्रोशर का विमोचन बुधवार को विवि के प्रशासनिक भवन में प्रभारी कुलसचिव अरविन्द बिश्नोई, डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा व एसोसिऐट डीन डॉ. प्रभुदान चारण ने किया।

समारोह में बताया गया कि अंतरमहाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के तहत योगा, इण्डोर खेल, प्रश्नोत्तरी, नृत्य, रंगोली, पोस्टर, गायन व निबंध लेखन इत्यादि आयोजन होंगे। प्रतियोगिताओं में विजय होने वाले विद्यार्थियों को 7 जून को होने वाले स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

श्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी होंगे सम्‍मानित

मैडम डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मेघना शर्मा ने बताया अधिष्ठाता-छात्र कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तावित महाराजा गंगा सिंह अवार्ड एवं महाराजा करणी सिंह खेल अवार्ड विद्या परिषद व प्रबन्ध बोर्ड द्वारा अनुमोदित करवाये जा चुके हैं।

इनमें सम्पूर्ण विश्वविद्यालय क्षेत्राधिकार से शैक्षणिक सह-शैक्षणिक गतिविधियों व खेलकूद में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ी को 21 वें स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

* समारोह में दिये जाएंगे महाराज गंगासिंह अवार्ड व महाराजा करणी सिंह खेल अवार्ड

* स्‍थापना सप्‍ताह के तहत 1 से 7 जून तक होगी अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताएं

COMPETITION INCHARGE COMMITTEE-3_page-0001
COMPETITION INCHARGE COMMITTEE-3_page-0001