शिक्षा मंत्री ने किया नव निर्मित सड़क का लोकार्पण 

Education Minister inaugurated the newly constructed road
Education Minister inaugurated the newly constructed road

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। शिक्षा मंत्री ने किया नव निर्मित सड़क का लोकार्पण, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को मोहता चौक से आचार्यों का चौक तक नव निर्मित सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि गत समय में शहरी क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास हुआ है।

सड़क सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्‍होंने बताया कि मोहता चौक से आचार्यों का चौक तक नव निर्मित सड़क निर्माण का कार्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 46.75 लाख रुपए की लागत से करवाया गया है।

इस दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा शिक्षा मंत्री का साफा एवं माला पहना कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश जोशी, सहायक अभियंता कुसुम आचार्य, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, बबला महाराज, हीरा लाल हर्ष, सुंदर लाल जोशी, बंशीलाल आचार्य, नंदकिशोर आचार्य, पंकज आचार्य सहित विभिन्न स्थानीय लोग मौजूद रहे।