×

पुष्टिकर यूथ विंग करेगी शिक्षा मंत्री डॉ. कल्‍ला का नागरिक अभिनंदन

Education Minister Dr. Kalla will be Citizens Greetings by the Pushtikar youth wing

बीकानेर (समाचार सेवा)। पुष्टिकर यूथ विंग करेगी शिक्षा मंत्री डॉ. कल्‍ला का नागरिक अभिनंदन, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्‍ला के नेतृत्व में शिक्षा विभाग में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों को ध्‍यान में रखते हुए राजस्‍थान पुष्टिकर यूथ विंग डॉ. कल्‍ला के नागरिक अभिनंदन की तैयारी में जुट गया है।

Education-Minister-Dr.-Kalla-will-be-Citizens-Greetings-by-the-Pushtikar-youth-wing1-300x140 पुष्टिकर यूथ विंग करेगी शिक्षा मंत्री डॉ. कल्‍ला का नागरिक अभिनंदन

यूथ विंग की बुधवार को विंग अध्‍यक्ष बी.जी.बिस्सा की अध्‍यक्षता हुई अति आवश्यक बैठक में इस विषय पर चर्चा की गई। बैठक में महामंत्री सुभाष जोशी ने कहा कि जल्द ही जिले के ब्राह्मण और सर्वसमाज के संगठनो से चर्चा कर डाँ. कल्ला का नागरिक अभिनंदन करने की तारीख तय की जाएगी।

बैठक में विंग अध्‍यक्ष बिस्‍सा ने कहा कि डॉ. कल्‍ला के प्रयासों से राज्य के हर इलाके मे शैक्षिक विकास से राजस्थान देश के अग्रणी शिक्षित राज्यो में शामिल होने के साथ साथ शिक्षा विभाग में विभिन्न पदो में होने वाली भर्तियो से राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिल रहा हैं बिस्सा ने कहा कि शिक्षा मंत्री डाँ.बी.डी.कल्ला के नेतृत्व में राज्य का शिक्षा विभाग अभूतपूर्व विकास के साथ आगे बढ रहा है।

उन्‍होंने कहा कि कल्ला के नेतृत्व में ही राजस्थान में गुणात्मक शिक्षा के साथ दूरदराज के गाँव ढाणी तक उ.मा.विद्यालय की सौगात मिली है।

उपाध्यक्ष डाँ.विजय आचार्य ने कहा कि कल्ला के नेतृत्व में शिक्षा विभाग में बालक और बालिकाओ को अध्ययन के लिए कक्षा 12वीं तक की विद्यालय के साथ पसन्द के विषय चुनकर अध्ययन करने का अवसर मिला है जिसे राजस्थान की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास मे मिल का पत्थर साबित होगा।

उपाध्यक्ष गिरिराज बिस्सा और नंदकिशोर पुरोहित ने कहा कि राज्य की भर्तियो मे सबसे बडी रिट भर्ति परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने से बेरोजगारो में सरकार के प्रति आत्मविश्वास जगा है।

कोषाध्यक्ष दिनेश चूरा और के.पी.बिस्सा ने कहा कि वर्तमान में राज्य में जारी तबादलो के दौर में शिक्षा विभाग में कार्यरत कार्मिको और अधिकारियो के तबादलो में पारदर्शिता के साथ सर्वसमाज के अभ्यर्थियों को राहत प्रदान कर कार्मिक के इच्छित स्थान पर पदस्थापन कर राहत प्रदान करने का प्रयास शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया है।

महामंत्री सुभाष जोशी ने कहा कि अकेले बीकानेर जिले में 100 से अधिक अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोलकर जिले के विद्यार्थियो को प्रतियोगी परीक्षाओं में योग्य और  सशक्त बनाने का जो कार्य किया है उससे  इस जिले के विद्यार्थियो में उत्साह का माहौल है।

बैठक में मनोज व्यास, जितेन्द्र आचार्य, मनमोहन पुरोहित, एडवोकेट अजय व्यास, रविशंकर आचार्य सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!