शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने किया नर्सिंग स्कूल भवन जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को पीबीएम अस्पताल स्थित राजकीय स्कूल ऑफ नर्सिंग के भवन के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। भामाशाहों की लगभग 8 लाख रुपये की मदद से यह कार्य करवाया गया है।
इस दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल का आगामी पंद्रह वर्ष की आवश्यकताओं पर आधारित मास्टर प्लान तैयार किया जाए। इसके अनुसार चरणबद्ध तरीके से व्यवस्थाएं की जाएंगी।शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में मुंधड़ा परिवार के सहयोग से 62 करोड़ रुपये की लागत से नई मेडिसिन विंग बन रही है।
उन्होंने कहा कि नर्सिंग स्कूल तथा मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग के साथ शिक्षा ग्रहण करें, जिससे वे कॉलेज की साख के अनुसार मरीजों की सेवा कर सकें।सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, नर्सिंग स्कूल प्राचार्य अब्दलु वाहिद ने भी विचार रखे।
Share this content: