Bikaner News
Bikaner politics
Featured
#bikanernews, ashok gehlot, bikaner khabar, bikaner ki khabar, bikaner news, bikaner politics, bikaner samachar, Cabinet Minister Dr. B. D. Kalla, dr bd kalla, dr. bd kalla, Energy and Public Health Engineering Minister Dr. B. D. Kalla, kalla, samachar seva bikaner, samachar seva corona news, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samachar seva.in, samacharseva.in
Neeraj Joshi
0 Comments
सीएम गहलोत के निकटवर्तियों पर ईडी की कार्रवाही निंदनीय : डॉ. कल्ला
संस्कार पुरोहित
बीकानेर (samacharseva.in)। सीएम गहलोत के निकटवर्तियों पर ईडी की कार्रवाई निंदनीय : डॉ. कल्ला, सीएम गहलोत के निकटवर्तियों पर ईडी की कार्रवाई निंदनीय : डॉ. कल्ला, राज्य के उर्जा व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के अनुसार केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निकटवर्ती लोगों के खिलाफ ईडी आदि की कार्रवाई करना निंदनीय है।
बुधवार को जयपुर सचिवालय में एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए डॉ. कल्ला ने कहा कि राजस्थान के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम के बीच केन्द्र सरकारी की इस प्रकार की कार्रवाई प्रतिशोध के आधार की जा रही कार्रवाई अधिक प्रतीत होती है। डॉ. कल्ला के अनुसार केन्द्र सरकार को ऐसे वक्त में ईडी की कार्रवाई नहीं करनी चाहिये।
इसलिये भी नहीं करनी चाहिये क्योंकि इससे लगता है कि केन्द्रीय सरकार प्रतिशोध के आधार पर काम कर रही है। डॉ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के भाई का राजनीति से लेना देना ही नहीं है। सीएम व उनके भाई पिछले डेढ़ साल से व्यस्तताओं के कारण मिल भी नहीं सके हैं। ऐसे में सीएम के भाई के यहां छापा डालना ठीक नहीं है।
डॉ. कल्ला के अनुसार ऐसा लगता है कि केन्द्रीय सरकार राजस्थान के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम से गुस्से में है और गुस्से में आकर आनन फानन में छापे आदि डालने का काम कर रही है। डॉ. कल्ला ने दोहराया कि जिस तरीके से मुख्यमंत्रीजी के जो परिवार के लोग और आसपास के लोगों पर उनके मित्रों पर इस तरीके से कार्रवाई की जा रही है वह निंदनीय है।
केबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला ने यह भी कहा कि वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम चाहे कुछ भी हो लेकिन सरकार का व आज जनता का काम कभी रुका नहीं है। उन्होंने बताया कि नये राजनीतिक घटनाक्रम के बीच भी दो बार केबिनेट की बैठक हो चुकी है। मंगलवार को ही मुख्यमंत्री गहलोत ने केबिनेट की बैठक ली थी।
सचिन पायलट से जुड़े सवाल पर डॉ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने साफ कहा है कि सत्यमेव जयते, यानि सत्य की जीत होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम सत्य के रास्ते पर है, हमारी जीत तय है। प्रदेश सरकार के ठप हुए कामकाज के सवाल पर डॉ. कल्ला ने कहा कि उनके विभाग की एक सिंगल फाइल भी पेंडिंग नहीं है।
प्रदेश में पानी-बिजली की किल्लत के सवाल पर डॉ. कल्ला ने कहा कि पानी बिजली की स्थिति राजस्थान में कमोबेश ठीक चल रही है।
Share this content: