बीकानेर में आया भूकंप, जान माल के नुकसान की खबर नहीं
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में आया भूकंप, जान माल के नुकसान की खबर नहीं, बीकानेर में बुधवार की सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर यह भूकंप 5.3 की तीव्रता वाला आंका गया।
हालांकि अब तक प्राप्त समाचारों में भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबरें सामने नहीं आई हैं। अभी तक किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
बीकानेर के साथ ही देश के मेघालय इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। मेघालय में भूकंप बीकानेर से पहले यानि मंगलवार-बुधवार की आधी रात को 2 बजकर 10 मिनट पर आया था। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज हुई है।
Earthquake in Bikaner, no news of loss of life and property
Bikaner, (News Service). Strong tremors of earthquake were felt in Bikaner on Wednesday morning at 5:24 am. The earthquake was measured at a magnitude of 5.3 on Richter Skamel.
However, there has been no report of any damage due to the earthquake in the news received so far. No loss of life or property has been reported so far.
Earthquake tremors were felt in Bikaner as well as in Meghalaya region of the country. The earthquake in Meghalaya came before Bikaner i.e. on the midnight of Tuesday-Wednesday at 2:10 am. The magnitude of this earthquake was recorded at 4.1 on the Richter Skeleton.
Share this content: