×

बीकानेर में नियमित रूप से हो रही है पीने के पानी की आपूर्ति : केपी गौतम

जिला प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने वीसी के जरिए ली समीक्षा बैठक

bikaner-collector-kumar-pal-gautam-1 बीकानेर में नियमित रूप से हो रही है पीने के पानी की आपूर्ति : केपी गौतम

बीकानेर, (samacharseva.in)। कलक्टर कुमार पाल गौतम के अनुसार जिले में पीने के पानी की आपूर्ति नियमित रूप से हो रही है। अधिक जरूरत पड़ने पर आकस्मिक योजना (कंटीजेंसी प्लान) भी तैयार है। कलक्टर गौतम शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद की जैसलमेर से की गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिले में कोविड-19 महामारी, लॉक डाउन और निषेधाज्ञा आदेश की पालना सहित विभिन्न योजनाओं में हुए कार्यों की जानकारी दे रहे थे।

कलक्टर गौतम ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना में लॉक डाउन के दौरान खाद्य आधारित आटा, मसाला, दालें, पापड़, भुजिया, मैदा, बेसन आदि इकाइयां कार्य कर रही हैं। बीकानेर जिले में सभी अनुमत उद्योग इकाइयों ने काम प्रारंभ कर दिया है। जरूरत के मुताबिक ऑनलाइन पास ही जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को होम क्वॉरेन्टाईन किया गया है। साथ ही ग्राम स्तरीय सतर्कता समितियों का गठन किया गया है तथा मेडिकल टीम द्वारा ऐसे लोगों पर कड़ी पर निगरानी रखी जा रही है।

bikaner-collector-kumar-pal-gautam-2 बीकानेर में नियमित रूप से हो रही है पीने के पानी की आपूर्ति : केपी गौतम

गौतम ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से वर्तमान में 65 हजार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करा रखा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने बीकानेर में गर्मी के मौसम में पीने के पानी की आपूर्ति निर्बाध रूप से किये जाने, विद्युत कनेक्शन के अभाव में जलापूर्ति बाधित न हो ऐसी व्यवस्था करने तथा मनरेगा में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिले के प्रभारी सचिव डॉ. आर. वेंकटेश्वरन जयपुर से जुड़े थे। जबकि बीकानेर जिले के समस्त अधिकारी जिला मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र से जुड़े हुए थे।

bikaner-collector-kumar-pal-gautam-4 बीकानेर में नियमित रूप से हो रही है पीने के पानी की आपूर्ति : केपी गौतम

प्रभारी मंत्री ने बीकानेर में कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों को सार्थक बताया व सभी संबंधित अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, एनजीओ व भामाशाहों की प्रशंसा की।  समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच. गौरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नरेंद्र पाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के दीपक बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा, नीलम प्रताप सिंह, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, उपनिदेशक आईटी सत्येंद्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Drinking water is being supplied regularly in Bikaner: KP Gautam

District In-Charge Minister Saleh Mohammed took review meeting through VC

Saleh-Mohammad-Minister-in-charge-of-the-bikaner-district बीकानेर में नियमित रूप से हो रही है पीने के पानी की आपूर्ति : केपी गौतम

Bikaner, (samacharseva.in). According to Collector Kumar Pal Gautam, drinking water supply is being done regularly in the district. A contingency plan is also ready if there is a need. Collector Gautam was giving information about the work done in various schemes including Kovid-19 epidemic, lock-down and prohibitory orders in the district during the video conferencing of Minister-in-charge of the Bikaner district, Saleh Mohammad, on Saturday.

Collector Gautam informed that during the lock down in the cradle of advisory issued by the state government, food based flour, spices, pulses, papad, bhujia, maida, gram flour etc. are functioning. All the permitted industry units have started work in Bikaner district. Online passes are being issued as per the requirement. He informed that people coming from outside in Bikaner have been home quarantined. Also, village level vigilance committees have been formed and strict monitoring of such people is being monitored by the medical team. Gautam informed that currently 65 thousand workers have been provided employment through MNREGA.

bikaner-collector-kumar-pal-gautam-4-1 बीकानेर में नियमित रूप से हो रही है पीने के पानी की आपूर्ति : केपी गौतम

Minister Saleh Mohammed gave instructions to make arrangements for supply of drinking water in Bikaner during the summer season uninterrupted, water supply should not be interrupted due to lack of electricity connection and to increase the number of workers in MNREGA. In charge of video conferencing, Dr. R. Venkateswaran was associated with Jaipur. While all the officials of Bikaner district were attached to the Rajiv Gandhi Seva Kendra located at the district headquarters. The Minister in-charge called the efforts made by the district administration in Bikaner for prevention of corona worthwhile and praised all concerned officials, police administration, NGOs and Bhamashahs.

In the review meeting, District Collector Kumar Pal Gautam, Additional District Collector (Administration) A.H. Gauri, Chief Executive Officer, Zilla Parishad Narendra Pal Singh, Additional Superintendent of Police Pawan Meena, Deepak Bansal of Public Health Engineering Department, Chief Medical and Health Officer Dr. B. L. Meena, Neelam Pratap Singh, Subdivision Officer Riya Kejriwal, District Transport Officer Jugal Kishore Mathur, Deputy Director IT Satyendra Singh and officials from other departments were present.

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!