×

छह राजस्थानी साहित्‍यकारों को अर्पित किया जाएगा डॉ. तैस्सितोरी अवार्ड

Dr. Taissitori Award will be presented to six Rajasthani litterateurs

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। छह राजस्थानी साहित्‍यकारों को अर्पित किया जाएगा डॉ. तैस्सितोरी अवार्ड, इटली मूल के राजस्थानी भाषा के विद्वान शोधार्थी डॉ. एल.पी. तैस्सितोरी की स्मृति में छह राजस्‍थानी साहित्‍यकारों को इस वर्ष आयोजित समारोह में डॉ. एल.पी. तैस्सितोरी अवार्ड अर्पित किया जाएगा।

सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मनीषा आर्य सोनी, डॉ. नमामी शंकर आचार्य, डॉ. कृष्णा आचार्य, डॉ. गौरीशंकर प्रजापत, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य एवं डॉ. नरेश गोयल को अवार्ड देने की घोषणा की गई है। इंस्टीट्यूट के सचिव कवि-कथाकार  राजेन्द्र जोशी ने बताया कि हर वर्ष डॉ. एल.पी. तैस्सितोरी अवार्ड अर्पित किए जाते हैं।

कोरोना के कारण गत दो वर्ष से यह अवार्ड नहीं दिए गए थे। इस वर्ष डॉ.एल.पी. तैस्सितोरी की जयंती के अवसर पर 3 वर्षों के अवार्ड दिए जाएँगे। जोशी ने बताया कि वर्ष 2022 का राजस्थानी कथाकार-गीतकार मनीषा आर्य सोनी एवं युवा शोधार्थी  डॉ. नमामी शंकर आचार्य को एवं 2023 के अवार्ड कवियत्री डॉ. कृष्णा आचार्य एवं कवि-आलोचक  डॉ. गौरीशंकर प्रजापत को डॉ. एल.पी.तैस्सितोरी अवार्ड दिए जाएंगे।

जोशी ने बताया कि 2024 के एल.पी.तैस्सितोरी अवार्ड के लिए राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व सचिव डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य एवं राजस्थानी भाषा के पैरोकार-समाजसेवी डॉ. नरेश गोयल को अवार्ड देने की घोषणा की गई है। कार्यक्रम प्रभारी राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि अब तक बारह विद्वानों को इंस्टीट्यूट द्वारा डॉ. एल. पी. तैस्सितोरी अवार्ड दिए जा चुके हैं।

स्वर्णकार ने बताया कि घोषित अवार्ड में अभिनंदन पत्र, शाल, स्मृति चिह्न, श्रीफल देकर सम्मान किया जायेगा।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!