×

डॉ. स्वाति बिन्नाणी की गिरफ्तारी की मांग, मोर्चरी पर प्रदर्शन

PBM ASPATAL PARISR ME SAMAJHOTA VARTA

बीकानेर, (समाचार सेवा) डॉ. स्वाति बिन्नाणी की गिरफ्तारी की मांग, मोर्चरी पर प्रदर्शन। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में मरुधरा नगर स्थित बिन्नानी अस्पताल की निदेशक डॉ. स्वाति बिन्नानी की गिरफ्तारी की मांग पर मंगलवार सुबह विश्वकर्मा समाज तथा डॉ. स्वाति की लापरवाही से मौत का शिकार बताई जा रही महिला के परिजनों ने पीबीएम अस्पताल परिसर में मोर्चरी पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि डॉ.स्वाति बिन्नाणी की चिकित्सीय लापरवाही के कारण नवप्रसुता श्रीमती सुशीला सुथार मौत का शिकार हुई है। डॉ. स्वाति बिन्नाणी की गिरफ्तारी की माांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में आरोपी डॉक्टर को तुरंत गिरफ्तार करने तथा बिन्नाणी होस्पीटल को सीज किये जाने की मांग की। इस मामले में प्रदर्शनकारियों ने मांगे नहीं माने जाने तक मृतका का शव लेने से भी इंकार कर दिया।

बाद में धरना स्थल पर पहुंचे एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा तथा  सीओ सदर राजेन्द्र सिंह ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की। वार्ता कर मृतका के परिजनों को भरोसा दिलाया कि कार्यवाही के तहत बिन्नाणी होस्पीटल का रिकॉर्ड सीज कर समूचे मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी। मृतका के परिजनों को बताया गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर महिला चिकित्सक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की धारा जोड़ दी गई है।

जांच में दोषी पाये जाने पर डॉ. स्वाति बिनानी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मोर्चरी के बाहर धरना देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस हनुमान चौधरी, देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र सेन गहलोत, नारायण सिंह चारण, लोक जनशक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष रमजान मुगल, समाजसेवी गितेश जांगिड़, श्रीविश्वकर्मा सुथार समाज के भागीरथ मांडण, पूर्व पार्षद मेघराज सुथार, शिव शंकर बरड़वा, मदन मोहन बरड़वा, वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल नागल, दूलीचंद सुथार,भंवरलाल माकड़, दुलचासर पूर्व सरपंच राधाकिसन नागल सहित बड़ी तादाद में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ी गई

इस मामले में व्यास कॉलोनी थाना प्रभारी मनोज माचरा ने बताया कि  मृतका सुशीला सुथार की मौत व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद डॉ.स्वाति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस मामले को लेकर गत 21 मई को  गांव जांगलू हाल जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी बजरंगलाल सुथार ने  रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई मांगीलाल की पत्नी सुशीला को 16 मई को बिन्नाणी अस्पताल में डिलिवरी के लिए लाए थे, जहां डॉ. स्वाति बिन्नाणी ने मरीज का ऑपरेशन करने की बात कही।

कुछ समय बाद ऑपरेशन से लड़का पैदा हुआ, लेकिन उसकी भाभी को ऑपरेशन थियेटर से बाहर नहीं निकाला गया था।

एनिस्थिसिया का हाईडोज बना मौत का कारण

जानकारी में रहे कि बिन्नाणी अस्पताल में पिछले पखवाड़े डिलवरी के लिये भर्ती हुई जांगलू निवासी सुशीला सुथार पत्नी मांगीलाल 25 को सिजेरियन डिलवरी से पहले बेहोशी के लिये एनेस्थिसियां की हाईडोज दे दिया गया था।

इससे श्रीमती सुथार डीप कौमा में चली गई। जिसे बाद में ईलाज के लिये जयपुर के फोर्टिज होस्पीटल भर्ती कराया गया था। एक पखवाड़े के ईलाज के बावजूद सुशीला देवी की सोमवार 28 मई को मौत हो गई।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!