×

डॉ. बी. डी. कल्ला की आपात बैठक में डॉ मुकेश आर्य

Patients should not suffer due to lack of coordination - Dr. Kallan

बीकानेर, (समाचार सेवा)डॉ. बी. डी. कल्ला की आपात बैठक में डॉ मुकेश आर्य, ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने रविवार  सुबह सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य  के साथ आपात बैठक की तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि आपसी समन्वय की कमी के कारण किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो।

डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं रखी जा रही है।ऑक्सीजन व्यवस्था पर पूर्ण नजर रखी जा रही है तथा उपलब्धता के आधार पर जिले को आवश्यक ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके बावजूद आपसी समन्वय की कमी नहीं रहे।

उन्होंने पीबीएम सहित जिले के समस्त अस्पतालों में मरीजों की स्थिति, संसाधनों और आवश्यकता की समीक्षा की तथा कहा कि बीकानेर में सुविधाएं बढाने के मद्देनजर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से सतत सम्पर्क रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर सभी  वरिष्ठ चिकित्सक पूरी क्षमता के साथ आगे आएं, जिससे सामूहिक प्रयासों के कोरोना को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जीवन रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं।

श्रीगंगानगर-चेन्नई सेंट्रल एवं बाडमेर-चेन्नई सेंट्रल रेलसेवा का संचालन रद्द

बीकानेर, (समाचार सेवा)रेलवे प्रशासन ने श्रीगंगानगर-चेन्नई सेंट्रल (एक तरफा) एवं बाडमेर-चेन्नई सेंट्रल (एक तरफा) सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा का संचालन रद्द कर दिया है।

उत्‍तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अनिल रैना कि रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर-चेन्नई सेंट्रल (एक तरफा) सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा, 10.05.2021 को रद्द रहेगी।

इसी प्रकार बाडमेर-चेन्नई सेंट्रल (एक तरफा) सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा, 12.05.2021 को रद्द रहेगी।

डॉ. बी. डी. कल्ला की आपात बैठक में डॉ मुकेश आर्य

Dr. Mukesh Arya in Dr. B.D. Kalla’s emergency meeting

बीकानेर, (समाचार सेवा)ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने रविवार  सुबह सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य  के साथ आपात बैठक की तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि आपसी समन्वय की कमी के कारण किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो।

डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं रखी जा रही है।ऑक्सीजन व्यवस्था पर पूर्ण नजर रखी जा रही है तथा उपलब्धता के आधार पर जिले को आवश्यक ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके बावजूद आपसी समन्वय की कमी नहीं रहे।

उन्होंने पीबीएम सहित जिले के समस्त अस्पतालों में मरीजों की स्थिति, संसाधनों और आवश्यकता की समीक्षा की तथा कहा कि बीकानेर में सुविधाएं बढाने के मद्देनजर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से सतत सम्पर्क रखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर सभी  वरिष्ठ चिकित्सक पूरी क्षमता के साथ आगे आएं, जिससे सामूहिक प्रयासों के कोरोना को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जीवन रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं।

श्रीगंगानगर-चेन्नई सेंट्रल एवं बाडमेर-चेन्नई सेंट्रल रेलसेवा का संचालन रद्द

बीकानेर, (समाचार सेवा)रेलवे प्रशासन ने श्रीगंगानगर-चेन्नई सेंट्रल (एक तरफा) एवं बाडमेर-चेन्नई सेंट्रल (एक तरफा) सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा का संचालन रद्द कर दिया है।

उत्‍तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अनिल रैना कि रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर-चेन्नई सेंट्रल (एक तरफा) सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा, 10.05.2021 को रद्द रहेगी।

इसी प्रकार बाडमेर-चेन्नई सेंट्रल (एक तरफा) सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलसेवा, 12.05.2021 को रद्द रहेगी।

भामाशाहों से  ऑक्सीजन प्लांट लगाने  की अपील

बीकानेर, (समाचार सेवा)अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ बीकानेर के पूर्व जिलाध्यक्ष जयकिषन पारीक एवं वर्तमान जिलाध्यक्ष पृथ्वीराज लेघा ने बीकानेर संभाग में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरने वालो पर गहरा दुख प्रगट करते हुए बीकानेर संभाग के भामाषाहो एवं ओद्योगिक घरानो से राजकीय अस्पतालो में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अपील करते हुए कहॉ की कोविड-19 महामारी के कारण पुरा देश एवं प्रदेश ऑक्सीजन की कमी  का सामना कर रहा है ओर बीकानेर संभाग भी इससे अछुता नही है।

हम भी इस चुनौती भरे  समय से गुजर रहे है।  इस माहामारी की दूसरी लहर ने देष एवं प्रदेष  मे ऑक्सीजन की कमी से हजारो की तादाद में मरने वालो की संख्या मे प्रतिदिन बढोतरी होने के कारण हाहाकार मचा दिया है। ये समय मजबुत रह कर हर विषम परिस्थियो से मिलजुल कर मुकाबला करने और समाज मे हर संभव मदद करने का है।

पारीक एवं लेघा ने उदाहरण के तौर पर उदयपुर संभाग की सिक्योर मीटर की कम्पनी के प्रबंधक की सराहना करते हुए बताया की इन्होने उदयपुर संभाग मे ऑक्सीजन की कमी को दुर करने के लियेे आगे हाथ बढाते हुए ऑस्टेªलिया की एक कम्पनी से 5 पी, एस, ए, टाईप ऑक्सीजन प्लांटस खरीद किये है जिनमे से प्रत्येक जनरेटर ऑक्सीजन प्लांट 60 से 90 बैड को ऑक्सीजन उपलब्ध करायेगा।

इन पॉचो प्लंाटो में से 2 प्लांट उदयपुर की एम, बी, एवं इ,एस,आई,सी, हॉस्पीटल और एक-एक प्लंाटस भीलवाडा की शमाषाहापुरा जनरल हॉस्पीटल, राजसमन्द की अंनता हॉस्पीटल, एवं बासवाङा की एम.जी हॉस्पीटल में दान करेगे और साथ ही इनको साईट पर लगाने में भी सहायता करेगे। ये ऑक्सीजन प्लांट ऐसे बनाये गये है जिन्हे स्टॉल करने में एक ही दिन का समय लगेगा।

इन ऑक्सीजन प्लान्टो से कोविड सक्रमितो की सांसो का संकट दुर होगा। इस नेक कार्य के लिए हम सभी उदयपुर की  सिक्योर मीटर कंम्पनी प्रबधक का आभार जताते हुए बीकानेर संभाग के भामाषाहो और  ओद्योगिक घरानो से भी आगे आकर राजकीय हॉस्पीटलो में ऑक्सीजन प्लांटस लगाने की अपील करते है।

साथ ही सरकार, संभाग एवं जिला प्रषासन से भी आग्रह करते है कि भामाषाहो एवं ओद्योगिक घरानो को प्रेरित कर बिना किसी रूकावट के राजकीय हॉस्पीटलो में स्थान चिन्हित कर ऑक्सीजन प्लांटस लगाने की स्वीकृती जारी करने का श्रम करे। ताकि ऑक्सीजन की कमी को दुर किया जा सके।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!