×

डॉ. मेघना शर्मा को प्रदान किया जाएगा प्रथम डॉ. एल. पी. डॉ. तैस्सितौरी राजस्थानी सेवा सम्मान  

Dr. Meghna Sharma will be awarded the first Dr. L. P. Dr. Taissitauri Rajasthani Service Award

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर की डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर व राजस्थानी विभाग की निवर्तमान प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा को राजस्थानी युवा समिति का प्रथम एल. पी. तैस्सितौरी राजस्थानी सेवा सम्मान प्रदान किया जाएगा। समिति के संभाग प्रभारी रामोवतार उपाध्याय ने बताया कि समिति द्वारा डॉ. मेघना को प्रथम एल. पी. तैस्सितौरी राजस्थानी सेवा सम्मान गुरुवार 9 जनवरी को डूंगर कॉलेज में आयोजित होने वाले विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम के तहत प्रदान किया जाएगा।

Dr.-Meghna-Sharma-will-be-awarded-the-first-Dr.-L.-P.-Dr.-Taissitauri-Rajasthani-Service-Award-300x166 डॉ. मेघना शर्मा को प्रदान किया जाएगा प्रथम डॉ. एल. पी. डॉ. तैस्सितौरी राजस्थानी सेवा सम्मान  
Dr. Meghna Sharma will be awarded the first Dr. L. P. Dr. Taissitauri Rajasthani Service Award

उपाध्‍याय ने बताया कि डॉ. तैस्सितौरी टेस्सीटोरी भी इटली मूल के ऐसे विद्वान थे जिन्होंने गैर राजस्थानी होते हुए भी राजस्थानी भाषा के उन्नयन में उत्कृष्ट योगदान दिया।  उल्लेखनीय है कि डॉ. मेघना द्वारा 2018-19 से लगातार चार सत्रों में प्रभारी रहते हुए राज्य, राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 17 से अधिक आयोजन किए गए।

तैस्सितौरी समाधि के शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करवाए

डॉ. शर्मा ने अपने कार्यकाल में केंद्रीय साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी परंपरा की दृष्टि और आधुनिकता व राजस्थानी नाटकों के दशक विषयक दो राष्ट्रीय संगोष्ठियों के आयोजन के साथ विद्यार्थियों हेतु विश्व पर्यटन दिवस पर जोधपुर के मेहरानगढ़ ट्रस्ट और चौपासनी शोध केंद्र के अतिरिक्त राजस्थानी  भाषा एवं साहित्य अकादमी, बीकानेर और टेस्सीटोरी समाधि के शैक्षणिक भ्रमण आयोजित करवाए।

स्वयं हिंदी भाषी होते हुए भी डॉ. मेघना ने अपने प्रयासों से राजस्थानी अध्ययन में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों हेतु कोलकाता के गंगा मिशन ट्रस्ट द्वारा छात्रवृति दिलवाना आरंभ किया।  इसके अतिरिक्त अपने संयोजन में राजस्थानी मांडणा, राजस्थानी लघुकथा लेखन प्रतियोगिता और पौधारोपण कार्यक्रमों द्वारा विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जोड़ने में अवदान दिया।

राजस्थानी की अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित करवाई

डॉ. मेघना द्वारा नई शिक्षा नीति और मातृ भाषा उन्नयन के तहत 2021 में राजस्थानी की अंतरराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित कर पेरिस से राजस्थानी विद्वान सरस्वती जोशी को जोड़कर रचनापाठ करवाया गया। साथ ही राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान से बाहर के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत राजस्थान के युवाओं को जोड़ते हुए राजस्थानी काव्यपाठ प्रतियोगिताएं आयोजित कर विषय को जन जन में रोपित करने के अभियान को नई दिशा प्रदान की गई।

राजस्थानी युवा समिति समिति के संरक्षक राजवीर सिंह चलकोई एवं सचिव अरुण प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि प्रयास रहेगा कि गैर राजस्थानी होते हुए राजस्थानी की सेवा करने वाली विभूतियों को समय समय पर सेवा सम्मान देकर विभूषित किया जाए।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!