बंगला नगर में शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला का भव्य अभिनंदन
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बंगला नगर में शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला का भव्य अभिनंदन, शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का रविवार को बंगला नगर क्षेत्र में अभिनंदन किया गया। समारोह में क्षेत्रवासियों ने 51 किलो पुष्पों की माला पहना कर डॉ. कल्ला का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देने का विश्वास दिलाया। शिक्षा मंत्री ने बताया कि यहां के प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक के रूप में क्रमोन्नत कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सीवरेज कनेक्शन का अधूरा काम प्राथमिकता से करवाया जाएगा। यहां सड़क निर्माण से पूर्व क्षेत्र की टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत और आवश्यकता के अनुसार नई नालियां बनवाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि भामाशाह लीलाधर की ओर से यहां जनता क्लीनिक निर्माण के लिए जमीन दान दी जा रही है। भवन का निर्माण विधायक निधि से करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के निवासियों की मांग के अनुरूप सामुदायिक भवन बनवा दिए गए हैं।
आयोजन प्रभारी भवरलाल कूकणा ने डॉ. कल्ला का आभार जताया। तोलाराम सियाग, जगदीश भांभू, मनीराम कूकणा, पार्षद जावेद खान, चेतना डोटासरा, मुरली रामावत ने भी विचार रखे। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
Share this content: