×

डॉ. कल्‍ला ने गणेश चतुर्थी पर दी शुभकामनाएं

Dr. Kalla wishes on Ganesh Chaturthi

बीकानेर, (samacharseva.in)। कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. कल्ला ने इस अवसर अपने संदेश में कहा कि प्रथम पूज्य आदिदेव गणेश जी अपने भक्तों को बुद्धि, विवेक, ज्ञान और सौभाग्य का वरदान देते है।

वे हमे अपने जीवन में माता-पिता की सेवा और आज्ञापालन को सर्वोच्च स्थान देने की सीख देते है। इसका अनुसरण कर हम भगवान गणेश की कृपा से यश, कीर्ति, वैभव एवं ऐश्वर्य प्राप्त करते हुए सफलता के नित नए सोपान तय कर सकते हैं। कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री ने इस अवसर पर जनता की प्रगति और खुशहाली की कामना करते हुए सभी से अपील की है कि वे इस पर्व पर कोरोना की महामारी के मद्देनजर सरकारी एडवाईजरी का पूरा पालन करे।

श्रीरामसरकरमीसर में बनेंगे दो नए नलकूप

बीकानेर, (samacharseva.in) श्रीरामसर एवं करमीसर क्षेत्र के घरों में पेयजल की आपूर्ति के लिए 85  लाख रुपये की राशि से दो नए नलकूप स्‍थापित किये जाएंगे। इससे क्षे. के करीब 15 हजार स्थानीय निवासियों को लाभ होगा।

जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की मंजूरी के बाद इस कार्य के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।  यहां दो नलकूपों के साथ ही पाईप लाईन बिछाने एवं जोड़ने तथा पम्पिंग मशीनरी आपूर्ति व स्थापित करने के कार्य कराए जाऐंगे। नए नलकूपों का कार्य नवम्बर 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

केबिनेट मंत्री डॉ. कल्ला बीकानेर में

बीकानेर, (samacharseva.in) ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला 22 अगस्त की शाम 6 बजे बीकानेर पहुंचेगे। डॉ. कल्‍ला 24 अगस्त सोमवार को सुबह 7.30 पर जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!