×

पीबीएम में आधुनिक उपकरणों के लिये डॉ. कल्‍ला देंगे 1 करोड रु.

Dr. Kallam will give 1 crore for modern equipment in PBM.

बीकानेर, (samacharseva.in)  ऊर्जा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध पीबीएम अस्पताल में सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध रहे तथा जरूरत के मुताबिक अन्य संसाधन भी रहे इसके लिए एक करोड रुपए वे अपने विधायक मद से चिकित्सा कार्यों के लिए देंगे।

उन्होंने कहा कि अस्पताल के विकास  और  कोरोना की रोकथाम के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। डॉ. कल्ला शनिवार को सर्किट हाउस में कोरोना की रोकथाम व उसके उपचार में ओर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने सहित जिले में पानी, बिजली की आपूर्ति की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। अस्पताल के सीवरेज सिस्टम को ठीक करने के लिए उन्होंने जिला कलेक्टर से कहा कि एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए।

उन्हें बताया गया कि बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव रोगियों में मृत्यु दर मात्र 1.7 प्रतिशत है तथा ठीक होना का प्रतिशत 80 प्रतिशत से भी अधिक है वर्तमान में पीबीएम अस्पताल में 125 रोगी भर्ती है वही कोविड केयर सेंटर में 130 तथा 211 रोगी घरों में ही उपचाराधीन हैं।

बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद सलीम, डॉ रंजन माथुर, एसके वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी एल मीणा सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी तथा पानी बिजली से जुड़े अभियंता उपस्थित थे।

 

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!