डॉ. कल्ला ने किया जागती जोत के गांधी विशेषांक का विमोचन
बीकानेर, (samacharseva.in)। डॉ. कल्ला ने किया जागती जोत के गांधी विशेषांक का विमोचन, कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने शनिवार को अपने बीकानेर स्थित निवास पर राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की मुखपत्रिका ‘जागती जोत’ के नवीन अंक का विमोचन किया।
अकादमी सचिव शरद केवलिया ने बताया कि जागती जोत के इस अंक में महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व-कृतित्व पर आधारित राजस्थानी आलेख, कविताएं-दोहे, अनुवाद आदि विशेष सामग्री सम्मिलित की गई है। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि महात्मा गाँधी ने सत्य, अहिंसा व सत्याग्रह के आधार पर देश को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराया।
जागती जोत के इस अंक के प्रधान संपादक अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, संपादक शिवराज छंगाणी व प्रबंध संपादक शरद केवलिया हैं।अकादमी सचिव केवलिया ने बताया कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक मेघा हर्ष ने इसका आवरण पृष्ठ बनाया है। कार्यक्रम में मोहन खंडेलवाल, अमन पुरी भी उपस्थित रहे।
Share this content: