बीकानेर में भाजपा पर बरसे डोटासरा
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में भाजपा पर बरसे डोटासरा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं बीकानेर के प्रभारी मंत्री, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि वर्तमान में भाजपा के पास दो ही काम है, पहला अपने ही बडे चेहरे को मिटाना तथा दूसरा राजस्थान की निर्वाचित सरकार को गिराने का असफल प्रयास करना।
डोटासरा शनिवार को बीकानेर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में कोई आपसी फूट नहीं है। कांग्रेस के सभी विधायक और कार्यकर्त्ता एकजुट है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में जरूर सीएम के आठ दावेदार हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजस्थान ने भाजपा को 25 सांसद दिए, लेकिन राजस्थान को उनका कोई फायदा नहीं मिला। केन्द्र में यहां के सांसद मंत्री भी बने हैं, लेकिन वे यहां के विकास के लिए फूटी कौडी भी नहीं ला पाए।
जीएसटी का पैसा केन्द्र में आज भी अटका हुआ है। डोटासरा ने कांग्रेस में कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी होने के सवाल पर कहा कि मैं शिक्षा मंत्री के साथ-साथ पीसीसी चीफ भी हूं, इसलिए मेरा यह दायित्व है कि सरकार और संगठन में कार्यकर्त्ताओं को पूरा तवज्जो मिले। जहां तक स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं की शिकायत की बात है तो हम महीने में दो बार यहां आएंगे, मीटिंग करेंगे और जो अधिकारी कार्यकर्त्ताओं के जायज काम नहीं करते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
तीस हजार पटटे जारी किए गए
प्रभारी मंत्री डोटासरा से पत्रकारों ने पूछा कि आपके हिसाब से बीकानेर की सबसे बडी समस्या क्या है? इस पर डोटासरा ने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्य जनक बात है कि हमारी पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान तीस हजार पटटे जारी किए गए थे। इस मामले में न तो सरकारें कोई फैसला कर सकी और न ही एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) कर सका।बीकानेर में दो कॉलेजों को यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेज बनाने तथा बिजली के निजीकरण को लेकर घोषणा पत्र में किए गए वायदे के सवाल पर प्रभारी मंत्री डोटासरा ने कहा कि कॉलेजों के संघटक बनाने को लेकर प्रक्रिया चल रही है तथा इसे लेकर जल्द ही निर्णय होगा। बिजली निजीकरण का जहां तक मामला है वह स्वयं ऊर्जा मंत्री (डॉ. बीडी कल्ला) के स्तर का मामला है। वे जो भी जांच करके निर्णय लेंगे, वे ही करेंगे।
अभी चुनाव आ गए, इसलिए कुछ देरी हो गई
संविदाकर्मियों को नियमित करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे लेकर कमेटी बनी हुई है। कमेटी में मंत्री डॉ. कल्ला अध्यक्ष और मैं सदस्य हूं। अभी चुनाव आ गए, इसलिए कुछ देरी हो गई। अब महीनेभर में कमेटी की मीटिंग करके रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी। बीकानेर में रेल बाइपास और एलीवेटेड रोड को लेकर डोटासरा कोई ठोस बात नहीं कर पाए। प्रेस कांफ्रेंस में ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक गोविंद मेघवाल सहित अनेक नेता मौजूद रहे।
Share this content: