×

कोरोना से घबराएं नहीं, सतर्क रहें – डॉ बी डी कल्ला

cabinet minister

बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना से घबराएं नहीं, सतर्क रहें – डॉ बी डी कल्ला, ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से घबराने की नहीं, सतर्क रहने की आवश्यकता है। पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। इन परिस्थितियों को देखते हुए और सजग रहने तथा कोरोना एडवाइजरी की कड़ाई से अनुपालना करने की आवश्यकता है। डॉ कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास कर टेस्टिंग बढ़ाने और रोगियों की देखभाल के लिए पर्याप्त साधन और व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई है। आमजन के सहयोग से कोरोना को हराया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि बीकानेर की परिस्थितियों के संबंध में वे प्रशासन से लगातार संपर्क में रहते हुए उपचाराधीन रोगियों के लिए स्वच्छ पानी, गुणवत्ता युक्त भोजन चाय, स्वच्छता और अन्य आवश्यकताओं के लिए संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।
डॉ कल्ला ने कहा कि सामाजिक समरसता सहयोग और आपसी भाईचारा बीकानेर की आत्मा है परंतु कोरोना एडवाइजरी के चलते हमें देह से दूरी के सिद्धांत का पालन करना है लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले और घर से बाहर जाना आवश्यक हो तो सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहने।सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखें और बार बार साबुन से हाथ धोते रहें।किसी भी सामाजिक समारोह का आयोजन के संबंध में जारी किए गए दिशा निर्देशों का नैतिक दायित्व समझकर पालन करें और जिला प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करें।
इस बीमारी के कारण अपने परिवार जनों से बिछड़ने वाली दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ कल्ला ने दुख प्रकट करते हुए उनके परिवारजनों को इस पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
डाॅ कल्ला ने कोरोना संकट काल में अपनी सेवाए देने वाले सभी कोरोना वारियर्स एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का ह्दय से आभार जताया और साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी की सार्थक भूमिका और सहयोग इस समय सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। हम सभी मिलकर सामूहिक प्रयास से कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!