क्या आपके मोबाईल को भी गर्म होने की बीमारी है?- संस्कार पुरोहित

mobile hea

बीकानेर, (samacharseva.in)। क्‍या आपका मोबाईल भी ज्‍यादा गर्म होता है?, यह परेशानी लगभग सभी मोबाईल उपभोक्‍ताओं को परेशान करती है। आखिर हमारा मोबाईल गर्म कैसे और क्‍यों होता है? इसी का जवाब हम आपको हमारे इस कॉलम में देने वाले है।

हमारे मोबाईल को यह बीमारी क्‍यों होती है?

हमारे मोबाईल गर्म इसलिए होते है क्‍योंकि कई बार हम उन्‍हें बहुत ज्‍यादा उपयोग कर लेते है जिस वजह से उनके अंदर लगे प्रोसेसर इत्‍यादि गर्म हो जाते है क्‍योंकि हम उन्‍हें निरंतर उपयोग कर रहे होते है। ऐसा ज्‍यादातर किसी भी मोबाईल के साथ हो सकता है। इसी के साथ एक कारण यह भी हो सकता है कि हम अपने मोबाईल को किसी शुष्‍क अथवा गर्म वातावरण में उपयोग कर रहे हो जो कि ऐसा कम समय में होता है।

इस बीमारी को कैसे ठीक किया जा सकता है।

अगर आपका मोबाईल ज्‍यादा गर्म होता है तो आप उसे रोजाना दिन में दो बार बंद जरूर करें। जिससे आपके मोबाईल में चल रही बैकग्राउंड एप्‍लीकेशन्‍स बंद हो जाएगी और आपका मोबाईल ज्‍यादा गर्म नहीं होगा।

लेकिन अगर आपका मोबाईल अंदरूनी किसी भाग के खराब होने की वजह से गर्म हो रहा है तो आप उसे उससे संबंधित अस्‍पताल पर दिखाएं।