×

अस्‍पताल पहुंची डिविजनल कमिशनर उर्मिला राजौरिया

Divisional Commissioner Urmila Rajoria reached the hospital.

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया ने सोमवार को पीबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक पीबीएम अस्पताल डॉ.पी.के.सैनीसंयुक्त निदेशक(सांख्यिकी) धनपाल मीनाअति.प्रशासनिक अधिकारी चेतन आचार्य, डिविजनल कमिश्‍नर के पर्सनल असिस्‍टेंट मोहित जोशी व निरीक्षण दल के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने ब्लड बैंक में एक कार्मिक के अनुपस्थित पाये जाने पर उसका स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त  ने मुख्य प्रशासनिक भवन सहित जनाना अस्पताल, ब्लड बैंक, ट्रौमा सेन्टर, ओ.पी.डी., आदि भवनों का निरीक्षण किया।

Divisional-Commissioner-Urmila-Rajoria-reached-the-hospital-1-300x176 अस्‍पताल पहुंची डिविजनल कमिशनर उर्मिला राजौरिया
Divisional Commissioner Urmila Rajoria reached the hospital..

निरीक्षण के दौरान मरीजों को उपलब्ध करवाई जाने वाली चिकित्सा सेवाओं पर संतोष जाहिर किया उन्होंने सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया। श्रीमती राजौरिया ने वार्डों शौचालयों सहित संपूर्ण चिकित्सालय परिसर में नियमित साफ-सफाई करवाने के साथ इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए पीबीएम अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए।

Divisional-Commissioner-Urmila-Rajoria-reached-the-hospital.2-300x166 अस्‍पताल पहुंची डिविजनल कमिशनर उर्मिला राजौरिया
Divisional Commissioner Urmila Rajoria reached the hospital.2

चिकित्सालय की गैलरियों में लगी जालियां पुरानी होने के कारण उन्हें आवश्यकतानुसार मरम्मत करवाने अथवा बदलवाने, चिकित्सालय परिसर में वाहन पार्किंग सुव्यवस्थित करवाने, ओ.पी.डी. भवन के बाहर रैम्प के कुछ स्थानों से उखड़े फर्श और ढीली और झुकी हुई रेलिंग को ठीक करवाने, रोगियों केे बेड पर चादर फटी होने पर तुरन्त बदलने के निर्देश दिये गये।

अधीक्षक को यह भी निर्देश दिये गये कि 3 साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों का कार्य विभाजन पुनः किया जाकर स्थान परिवर्तन किया जाए।मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेदारी के साथ काम करें। मरीज के साथ एक से ज्यादा व्यक्ति ना रुके।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!