×

कार्तिक पूर्णिमा कोलायत मेला-2024 का दिव्य एवं भव्य स्वरूप

Divine and grand form of Kartik Purnima Kolayat Fair-2024

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) भगवान विष्णु का अवतार माने जाने वाले और सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मुनि की तप स्थली कपिलायतन श्री कोलायतमें पांच दिवसीय मेले की पूर्णाहुति शुक्रवार को हुई। राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और सरोवर में स्नान कर मंदिरों में धोक लगाई।

बाद में तालाब के सभी घाटों पर दीपदान किया। स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था सर्द हवा पर पर भारी पडी़। अल सुबह चार बजे से ही लोग कपिल सरोवर के घाट पर स्नान के लिए पहुंचने शुरू हो गए। यह सिलसिला दिनभर चला। श्रद्धालुओं को स्नान के लिए मुख्य घाट पर जगह नहीं मिलने पर अन्य घाटों पर जाना पड़ा।

यहां सभी 52 घाटों पर भीड़ रही। वहीं कपिल मुनि, गंगा मैया, द्वादश ज्योतिर्लिंग, बारह महादेव मंदिरों सहित अन्य देव मंदिरों में दर्शन करने के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शाम को कपिल सरोवर कि महाआरती की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अंशुमान सिंह भाटी, पूर्व प्रधान जयवीर सिंह, भाजपा पूर्व शहर अध्यक्ष रामकिशन आचार्य आदि मौजूद थे।

पूर्णिमा कि शाम 7 बजे शंखनाद के साथ मुख्य अतिथि व काशी से आए पंडितो द्वारा महाआरती की गई। गंगा आरती के बाद शिव तांडव स्त्रोत के पाठवाचन से वतावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती के समापन में सरोवर क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी की गई।

इस दौरान अमरीश शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, राकेश शुक्ला, निशांत शर्मा, सूरज शर्मा, विशाल भारद्वाज, कपिल मुनि पुजारी सोनू सेवग, सरपंच प्रतिनिधि बजरंग पंवार मौजूद थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!