×

डिजिटल युग में भी विधवाओं के साथ हो रहा अन्यायपूर्ण बर्ताव – उपराष्‍ट्रपति

international widows day

नई दिल्‍ली (समाचार सेवा)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने इस बात पर चिंता जताई है कि आज के डिजिटल युग में भी विधवाओं के साथ अन्यायपूर्ण बर्ताव किया जाता है। विधवाओं को निम्न रूप से देखा जाता है।  उन्‍होंने कहा कि विधवाओं की देखरेख करना सभी की पावन जिम्मेवारी है।

नई दिल्‍ली में अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस को संबोधित करते हुए उप राष्‍ट्रपति ने कहा कि ‘एक समाज के रूप में, हमें विधवाओं के प्रति सामाजिक बर्ताव और विधवापन से जुड़े कलंक, अपमान एवं अलगाव को किस प्रकार दूर किया जाए, इसे प्रतिबिंबित करने की आवश्यकता है।

उन्‍होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि और उन्होंने कहा कि विधवाओं के प्रति लोगों की मानसिकता बदलने के लिए एक मजबूत सामाजिक आंदोलन की आवश्यकता है।

उप राष्‍ट्रपति ने कहा कि निर्धन विधवाओं को स्व रोजगार के लिए बढ़ावा देने ऋण उपलब्ध कराने के द्वारा आर्थिक रूप से सशक्त बनाये जाने की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि मुद्रा ऋण वितरण के दौरान विधवाओं को वरीयता दिया जाना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने कहा कि टेलरिंग, परिधान निर्माण एवं पैकेजिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार के जरिये आजीविका अवसरों को सृजित किए जाने की जरुरत है।

विधवाओं को सशक्त बनाने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि उनके बच्चों के लिए आजीविका कौशलों एवं शिक्षा उपलब्ध कराना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि नवीन भारत की संकल्पना में आर्थिक रूप से बंधनमुक्त महिलाएं शामिल हैं और जब यह विजन साकार होगा, तो महिलाओं पर अत्याचार एवं विधवाओं की उपेक्षा जैसी सामजिक बुराइयां खुद ही खत्म हो जाएंगी।

इस अवसर पर, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और कानून एवं विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!