धोबी समाज ने उल्‍लेखनीय काम करने वाले समाज के लोगों का किया सम्‍मान

3.DHOBI SAMAJ BIKANER
Dhobi society respected the people of the society who did remarkable work

बीकानेर, (समाचार सेवा)। धोबी समाज ने उल्‍लेखनीय काम करने वाले समाज के लोगों का किया सम्‍मान, बीकानेर में गंगाशहर रोड स्थित धोबी मोहल्ला में सोमवार को धोबी समाज की ओर से आयोजित समारोह में उल्‍लेखनीय काम करने वाले समाज के लोगों का सम्‍मान किया गया।

समारोह में पीबीएम अस्‍पताल में कार्यरत होमगार्ड के जवान मुकेश बारिया, धोबी समाज के अध्‍यक्ष गोपाल बानिया, वार्ड पैंसठ के पार्षद पारस मारु तथा मेघराज चौहान का सम्‍मान किया गया।

आयोजकों ने बताया कि मुकेश बारिया को यह सम्‍मान अस्‍पताल में ड़यूटी के दौरान एक रोगी के रिश्‍तेदार के 25 हजार से अधिक रुपयों से भरे पर्स को लौटाने पर दिया गया। गोपाल बानिया का सम्‍मान कोरोना काल में समाज के अध्‍यक्ष के रूप में किए गए बेहतरनी कार्य के लिये किया गया।

पार्षद पारस मारू का सम्‍मान कोरोना काल के उल्‍लेखनीय कार्यों के लिये किया गया। जबकि मेघराज चौहान का सम्‍मान कोरोना काल में मारे गए लोगों के अंतिम संस्‍कार करवाने के कार्य में सक्रिय भुमिका निभाने पर किया गया। समारोह में शामिल धोबी समाज के सभी गणमान्यों, वरिष्ठ व्यक्तियों व युवा साथियों ने सम्‍मानित लोगों की होसंला अफजाई की।

समारोह में धोबी समाज के गोरधन बारिया, पूनम चंद चौहान, महेश सांखला (मनोज), अशोक भाटी, सुनील बगेरिया, रतनलाल बिनावरा, जेठमल बारिया, महेंद्र बारिया, गोपाल बारिया, राजेश बारिया, मुकेश चौहान, सचिन चौहान, विनोद बारिया,

सोनू बारिया, गणेश चौहान, श्रवण बारिया, श्याम बिनावरा, एडवोकेट नितिन मारु, रोहन बारिया, विशाल बारिया, कैलाश सोलंकी, आदि शामिल हुए। संचालन महेश सांखला ने किया। गोरधन बारिया ने आभार जताया।