×

धोबी समाज ने उल्‍लेखनीय काम करने वाले समाज के लोगों का किया सम्‍मान

3.DHOBI SAMAJ BIKANER

बीकानेर, (समाचार सेवा)। धोबी समाज ने उल्‍लेखनीय काम करने वाले समाज के लोगों का किया सम्‍मान, बीकानेर में गंगाशहर रोड स्थित धोबी मोहल्ला में सोमवार को धोबी समाज की ओर से आयोजित समारोह में उल्‍लेखनीय काम करने वाले समाज के लोगों का सम्‍मान किया गया।

1.DHOBI-SAMAJ-BIKANER-300x279 धोबी समाज ने उल्‍लेखनीय काम करने वाले समाज के लोगों का किया सम्‍मान

समारोह में पीबीएम अस्‍पताल में कार्यरत होमगार्ड के जवान मुकेश बारिया, धोबी समाज के अध्‍यक्ष गोपाल बानिया, वार्ड पैंसठ के पार्षद पारस मारु तथा मेघराज चौहान का सम्‍मान किया गया।

7.DHOBI-SAMAJ-BIKANER-300x185 धोबी समाज ने उल्‍लेखनीय काम करने वाले समाज के लोगों का किया सम्‍मान

आयोजकों ने बताया कि मुकेश बारिया को यह सम्‍मान अस्‍पताल में ड़यूटी के दौरान एक रोगी के रिश्‍तेदार के 25 हजार से अधिक रुपयों से भरे पर्स को लौटाने पर दिया गया। गोपाल बानिया का सम्‍मान कोरोना काल में समाज के अध्‍यक्ष के रूप में किए गए बेहतरनी कार्य के लिये किया गया।

6.DHOBI-SAMAJ-BIKANER-300x176 धोबी समाज ने उल्‍लेखनीय काम करने वाले समाज के लोगों का किया सम्‍मान

पार्षद पारस मारू का सम्‍मान कोरोना काल के उल्‍लेखनीय कार्यों के लिये किया गया। जबकि मेघराज चौहान का सम्‍मान कोरोना काल में मारे गए लोगों के अंतिम संस्‍कार करवाने के कार्य में सक्रिय भुमिका निभाने पर किया गया। समारोह में शामिल धोबी समाज के सभी गणमान्यों, वरिष्ठ व्यक्तियों व युवा साथियों ने सम्‍मानित लोगों की होसंला अफजाई की।

4.DHOBI-SAMAJ-BIKANER-300x183 धोबी समाज ने उल्‍लेखनीय काम करने वाले समाज के लोगों का किया सम्‍मान

समारोह में धोबी समाज के गोरधन बारिया, पूनम चंद चौहान, महेश सांखला (मनोज), अशोक भाटी, सुनील बगेरिया, रतनलाल बिनावरा, जेठमल बारिया, महेंद्र बारिया, गोपाल बारिया, राजेश बारिया, मुकेश चौहान, सचिन चौहान, विनोद बारिया,

2.DHOBI-SAMAJ-BIKANER-211x300 धोबी समाज ने उल्‍लेखनीय काम करने वाले समाज के लोगों का किया सम्‍मान

सोनू बारिया, गणेश चौहान, श्रवण बारिया, श्याम बिनावरा, एडवोकेट नितिन मारु, रोहन बारिया, विशाल बारिया, कैलाश सोलंकी, आदि शामिल हुए। संचालन महेश सांखला ने किया। गोरधन बारिया ने आभार जताया।

5.DHOBI-SAMAJ-BIKANER-300x243 धोबी समाज ने उल्‍लेखनीय काम करने वाले समाज के लोगों का किया सम्‍मान

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!