चौतीना कुआं स्थित भांग के ठेके को हटाने की मांग
बीकानेर, (samacharseva.in)। चौतीना कुआं स्थित भांग के ठेके को हटाने की मांग, चौतीना कुआं क्षेत्र में स्थित भांग के ठेके को हटाने की मांग को लेकर मौहल्लेवासियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मोहल्लावासियों ने इस संबंध में कलक्टर नमित मेहता को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में रतननाथ, मनीष, रजाक, जगदीश, शान्तिलाल खत्री, संजय कपूर, कैलाश शर्मा, विशाल, प्रवीण सिंह, अजीत सिंह आदि शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान आबकारी प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। चौतीना कुआ मोहल्ला विकास समिति के अध्यक्ष प्रमोद खत्री ने बताया कि क्षेत्र में स्थित भांग के ठेके के पास देवस्थान विभाग का ठाकुर जी का मंदिर हैं, जहां पर दर्शानार्थी एवं मौहल्ले की महिलाओं का आवागमन रहता है।
लेकिन भांग के नशे में धुत ग्राहक अश्लील हरकते करते हैं। इससे आम राहगीरों को एवं मौहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। देर रात्रि तक ठेका संचालित किया जाता है। प्रदर्शनकारियों ने अपनी ठेका हटाने की मांग का ज्ञापन जिला आबकारी विभाग, जिला पुलिस अधीक्षक एवं कोटगेट थाने को भी भेजा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि भांग ठेका संचालक ने रविवार को भी मौहल्ले के व्यक्ति द्वारा निवेदन करने पर असामाजिक तत्वों को बुलाकर भंयकर झगड़ा किया। अध्यक्ष प्रमोद खत्री ने बताया कि यदि प्रशासन इस ठेके को तुरन्त प्रभाव से नहीं हटायेंगे तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
Share this content: