सोलर बिजली का भुगतान दिलाने की मांग

industrial solar power system
industrial solar power system

बीकानेर, (samacharseva.in) जिला उद्योग संघ ने सोलर आधारित औद्योगिक इकाइयों द्वारा उत्पन्न किये जाने वाली बिजली का भुगतान सरकार की टेरिफ रेट के हिसाब से दिलवाने

की मांग की है। संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं विद्युतीय सलाहकार एम.एस. फगेरिया  ने बताया कि इस संबंध में राज्‍य के मुख्‍यमंत्री व उर्जा मंत्री को पत्र भेजा गया है। पत्र में मांग की गई है कि कोरोना संकट के दौर में देश में लोकडाउन के कारण बंद पड़ी सोलर आधारित औद्योगिक इकाइयों द्वारा उत्पन्न किये जाने वाली बिजली का भुगतान करवाया जाए।

उन्‍होंने कहा कि वर्तमान संकट की परिस्थितियों में राज्य सरकार को भी बंद पड़ी सोलर आधारित इकाइयों की ओर ध्यान देते हुए इकाई द्वारा सोलर द्वारा उत्पन्न कुल बिजली का इस वर्ष 25 मार्च से केंद्र सरकार द्वारा घोषित लोकडाऊन की अवधि तक भुगतान सरकार की टेरिफ रेट के हिसाब से किया जाना चाहिए। इससे उद्यमी व व्यापारी को राहत मिल सकेगी।

Demand for payment of solar electricity

Bikaner, (samacharseva.in). District Industries Association got the electricity generated by the solar based industrial units according to the tariff rate of the government

Is demanded. Union President Dwarkaprasad Pachisia and Electrical Advisor MS. Fageria said that a letter has been sent in this regard to the Chief Minister and the Energy Minister of the state. The letter has demanded that the electricity generated by the solar based industrial units closed due to the demise of the country during the Corona crisis should be paid. He said that in view of the current crisis,

the state government also paid attention to the total solar power generated by the unit by the unit till the period of Lokdaun announced by the central government from March 25 this year, according to the tariff rate of the government. Should be done from This will provide relief to the entrepreneur and businessman.

सकारात्मक बदलावों में पशुचिकित्सा महत्वपूर्ण : कुलपति  

बीकानेर, (samacharseva.in)। वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने कहा कि दुनिया में पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र परिवर्तन के दोर में पशुचिकित्सको की भूमिका महत्वपूर्ण है।

प्रो. शर्मा शनिवार को विश्‍व पशु चिकित्‍सा दिवस पर वेटरनरी स्नातक के विद्यार्थियों की वर्चुअल क्लास को सम्बोधित कर रहे थे। उन्‍होंने बताया कि इस वर्ष पशु चिकित्‍सा दिवस “पशु और मानव स्वास्थ्य में सुधार के लिए पर्यावरण संरक्षण” की थीम पर मनाया जा रहा है।

कुलपति प्रो. शर्मा ने कहा कि पारिस्थितिकी तंत्र का संतुलन न केवल पर्यावरण के लिए आवश्यक है, बल्कि पशु और मानव कल्याण के लिए भी आवश्यक है।