×

देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद ने दिखाई ताकत

Dehat BJP President Tarachand

बीकानेर, (समाचार सेवा)।भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्‍त देहात अध्‍यक्ष ताराचंद सारस्‍वत ने अपनी ताकत का प्रदर्शन कर विरोध करने वालों को आईना दिखा दिया है। भाजपा में ही कुछ नेता-कार्यकर्ताओं ने सारस्‍वत को बाहरी बताकर अध्‍यक्ष बनाये जाने का विरोध किया था।

Ph.D-Add-Creative-JPEG-File-5 देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद ने दिखाई ताकत

शनिवार को अपने स्‍वागत सम्‍मान में आयोजित कार्यक्रमों में देहात भाजपा अध्‍यक्ष ताराचंद ने अपनी ताकत का भी प्रदर्शन कर दिया। सारस्‍वत के समर्थक दावा करते हैं कि देहात अध्‍यक्ष बनने के बाद पहली बार जयपुर से श्रीडूंगरगढ व बीकानेर पहुंचने पर सारस्‍वत को पूरे रास्‍ते में विभिन्‍न स्‍थानों पर स्‍वागत किया गया। श्रीडूंगरगढ़ शहर में  तो सारस्‍वत का स्‍वागत करने के लिये हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ से मैन बाजार तक जुलूस निकाला गया। कार्यकर्ताओं ने नये देहात अध्‍यक्ष का माला, साफा एंव दुपट्टे से स्वागत किया।

1-1 देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद ने दिखाई ताकत

गांधी पार्क में हुए स्वागत समारोह में सारस्वत ने आभार जताया। समारोह में नोखा विधायक व भाजपा के पूर्व देहात अध्‍यक्ष बिहारीलाल बिशनोई, राज्‍य के पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व अध्‍यक्ष रामगोपाल सुथार, श्रीडूंगरगढ के पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर जांगिड़, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भागीरथ मुण्ड, सवाईसिंह तंवर, कुम्भाराम सिद्ध, किशन गोदारा, शिव स्वामी, हरि बाहेती, हेमनाथ जाखड़, धूड़ाराम डेलू, मण्डल अध्यक्ष बजरंगलाल सारस्वत, मानमल शर्मा, विक्रम सिंह, विनोद गुंसाई सहित बीकानेर ज़िला एंव मण्डलो के पदाधिकारी, सरपंच, पार्षद एंव हजारों कार्यकर्तागण एंव गाड़ियों का काफ़िला जयपुर से बीकानेर सर्किट हाउस तक शामिल रहा ।

2-1 देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद ने दिखाई ताकत

सारस्‍वत समर्थकों के अनुसार देहात अध्‍यक्ष का जयपुर, सीकर, रतनगढ़, राजलदेसर, कितासर, रामसरा, बिग्गा, सांतलेरा में भी स्‍वागत किया गया। जबकि श्रीडूंगरगढ़ में अनेक स्‍थानों पर स्‍वागत हुआ। इनमें शहर भाजपा कार्यालय, गांधी पार्क, गौरक्षनाथ बस्ती, हेमासर, लखासर, जोधासर, झझेउ, गुंसाइसर फांटा, गुंसाइसर स्टैंड, नोरंगदेसर, हल्दीराम प्याऊ, बीकानेर सर्किट हाउस में नये अध्‍यक्ष का स्‍वागत सत्‍कार किया गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!