×

जोधपुर में 11 पाक विस्‍थापितों की मौत फाउल प्‍ले या सुसाइड ?, बडा सवाल एक सदस्‍य बच कैसे गया ?

Death of 11 Pakistan-based victims in Jodhpur, foul plane or suicide? Big question how did a member survive?

जोधपुर, (samacharseva.in)जोधपुर के देचू अचलवाता गांव में 11 पाक विस्‍थापितों की मौत परिवार के सदस्‍य का फाउल प्‍ले है या सुसाइड इस निर्णय पर पहुंचना अभी बाकी है। घटना की जानकारी मिलने पर जोधपुर कलक्‍टर घटना स्‍थल के लिये रवाना हो चुके हैं।

पाक विस्‍थापितों के नेता हिन्‍दू सिंह सोढा भी मौके पर पहुंचने वाले हैं। वारदात स्‍थल पर जहर भरे डिब्‍बे या जहर की पुडिया मिलने की बात सामने आई है। ऐसे में सुसाइड भी हो सकती है मगर परिवार के कुल 12 सदस्‍यों में से एक सदस्‍य का बचना भी पुलिस संदेह की नजर से देख रही है। वास्‍तव में क्‍या हुआ है यह पुलिस जांच व एफएसएल की रिपोर्ट से ही सामने आयेगा। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची हुई है।

कलक्‍टर एसपी का कहना है कि मौके पर जहर के डिब्‍बे मिले हैं। सामूहिक आत्‍महत्‍या की मजबूरी क्‍या रही या इसकी वजह क्‍या रही यह भी जानना जरूरी है। मीडिया से बात करते हुए पाक विस्‍थापितों के नेता हिन्‍दू सिंह सोढा ने पुष्टि की है कि सभी मारे गए लोग पाक विस्‍थापित हैं।

उन्‍होंने बताया कि वे मौके पर पहुचं रहे हैं। एसपी कलक्‍टर से संपर्क में हैं। सोढा के अनुसार वारदात स्‍थल पर जहर की पुडिया आसपास मिली है। शरीर पर चोट के निशान नहीं है। किसी ने फाउल प्‍ले किया है या सुसाइड है अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!