USHA JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। भतीजे पर जानलेवा हमला, चाचा पहुंचा थाने, गंगाशहर थाना पुलिस ने एक युवक के सिर पर ईंट से वार कर हत्या का प्रयास करने के आरोप में आरोपी प्रदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घायल युवक के चाचा श्रीडूंगरगढ़ में आडसर निवासी 47 वर्षीय ज्ञानाराम नाई पुत्र मोहनलाल ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने शुक्रवार शाम को उसके भजीजे को फोन कर उसे गालियां निकाली। उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
जब आरोपियों के घर पर ओळमा देने गए तो आरोपी प्रदीप कुमार ने शनिवार दोपहर 12 बजे नोखा रोड पर नायकों के मोहल्ल में उसके भतीजे को जान से मारने की नियत से उसके सिर पर ईंट की चोट मारी।
परिवादी ने बताया कि सिर पर चोट लगने से उसका भतीजा बेहोस हो गया। जिसे तुरंत पीबीएम में भर्ती कराया गया। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
