डीएवी आंदोलन ने देशज शिक्षा पद्धति के द्वारा पुनः जागृत की थी राष्ट्रीयता : डॉ॰ मेघना शर्मा

DAV movement had re-awakened nationalism through indigenous education system Dr. Meghna Sharma 04BKN PH-2
DAV movement had re-awakened nationalism through indigenous education system Dr. Meghna Sharma 04BKN PH-2

एमजीएसयू की डॉ॰ मेघना का अमरोहा की राष्ट्रीय संगोष्ठी में व्याख्यान

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)डीएवी आंदोलन ने देशज शिक्षा पद्धति के द्वारा पुनः जागृत की थी राष्ट्रीयता : डॉ॰ मेघना शर्मा, महाराजा गंगासिंह विश्‍वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के सेंटर फॉर म्यूज़ीयम एंड डॉक्युमेंटेशन की डाइरेक्टर डॉ. मेघना शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीयता को पुनः जागृत कर देश में राष्ट्रप्रेम का उद्घोष करने में डीएवी आंदोलन ने देशज शिक्षा पद्धति को माध्‍यम बनाया।

बीकानेर की डॉ. मेघना शनिवार को अमरोहा उत्तर प्रदेश के जगदीश शरण हिन्दू पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिवस शनिवार को परिचर्चा सत्र में वक्ता के रूप में अपना ऑन लाइन संबोधन दे रही थीं।

उन्‍होंने कहा कि औपनिवेशिक काल में अंग्रेजों ने शिक्षा क्षेत्र पर नियंत्रण कर देशज गुरुकुल शिक्षा पद्धति को नष्ट करने का प्रयास किया लेकिन ब्रिटिश काल में डीएवी आंदोलन ने देशज शिक्षा पद्धति के द्वारा राष्ट्रीयता को पुनः जागृत कर देश में राष्ट्रप्रेम का उद्घोष किया।

परिचर्चा में मंच पर डॉ. नरेश, डॉ. धर्मपाल, किसान ट्रस्ट नई दिल्ली के भोले शंकर शर्मा, जगदीश शरण हिन्दू कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वीर विक्रम सिंह उपस्थित रहे। सत्र की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के महाराज अग्रसेन कॉलेज के प्रो. मुकेश अग्रवाल ने की।  सत्र संचालन डॉ. अरविंद कुमार ने किया।

संयोजक डॉ. अनुराग पांडे ने आभार जताया।