×

बालकृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता

Darshan Joshi and Vivan Ranga were the winners in the Balkrishna costume competition

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बालकृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता , आदर्श भारतीय आदर्श विद्या मंदिर रघुनाथसर कुआं में रविवार को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हुई बालकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में दर्शन जोशी पहले, विवान रंगा दूसरे और सुगना तीसरे नंबर पर रही। बालकृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने बाल कृष्ण का रूप धारण कर अपनी भाव भंगिमाओं से सभी को भाव-विभोर कर दिया।

प्रतियोगिता में लगभग 50 बच्चों ने भागीदारी निभाई। बालकृष्ण रूप में आए सभी भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रबंध समिति में सरोज पंवार, गीता अध्यापिका सरिता और आचार्य अशोक कुमार शामिल रहे। इस दौरान बच्चों के लिए गीता प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने बता मेरे यार सुदामा रे, कन्हैया झूले झूलना, लगन तुमसे लगा बैठे, तू इतना ना करियो श्रृंगार, नटवर नंद किशोर, अधरम मधुरम और घुंघरू छम छमा छम जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान भैया-बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।

पूर्व महापौर मीना पुरोहित बनी मुख्‍य अतिथि 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोलकाता बड़ा बाजार नगर निगम की पूर्व महापौर मीना पुरोहित थी। अध्यक्षता रोटरी क्लब मिडटाउन के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने की। कार्यक्रम के दौरान पुष्प वर्षा द्वारा कुंज बिहारी जी की आरती की गई। समारोह में व्यवस्थापक श्रीवल्लभ पुरोहित, विद्यालय प्रधानाचार्य घनश्याम व्यास, विद्यालय प्रबंधन समिति संरक्षक कालूराम उपाध्याय, अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बद्रीनारायण रंगा, सदस्य धनराज सोनी, नारायण दास डागा मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!