बीकानेर, (samacharseva.in)। दलित महिला से डेढ वर्ष तक किया दुष्क र्म, अब घर से निकाला, एक दलित महिला से लगातार दुष्कर्म करने, उसे जातिसूचक गालियां निकालने, उसके गहने छीनने, पीटने तथा अपमानित कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। बीकानेर में एमपी कॉलोनी की निवासी पीडिता ने इस संबंध में नयाशहर थाना पुलिस को लिखित में अपनी रिपोर्ट देकर न्याय की गुहार लगाई है।
थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में पीडिता की रिपोर्ट के आधार पर मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर 8 के निवासी नरेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र मानसिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीडिता ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी नरेन्द्र सिंह उसे 1 जनवरी 2019 से लगातार अपने ही मकान के अंदर रखकर लगातार उसके साथ खोटा काम करता रहा।

बाद में उसे जातिसूचक गालियां निकालकर, पिटाई कर घायल कर व उसके गहने छीन कर पीडिता को घर से बेघर कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 323, 382, 376-2-एन तथा एससी एसटी की धारा 3-1-आर-एस, 3-2-वी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ एससी-एसटी सेल दीपचंद कर रहे हैं।


