×

साइबर चोर ने बीकानेर की वूलन मिल को लगाया 36 लाख रुपयों का चूना

Cyber thief defrauded Woolen Mill of Bikaner of 36 lakh rupees

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। साइबर चोर बीकानेर की वूलन मिल को लगाया 36 लाख रुपयों का चूना, एक साइबर चोर ने बीकानेर की एक वूलन मिल को 36 लाख 60 हजार 985 रुपये का चूना लगा दिया है। कोटगेट थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात साइबर चोर के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्‍ट के तहत मामला दर्ज किया है।

वूलन मिल के मालिक रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र निवासी 57 वर्षीय कमल किशोर कोठारी पुत्र हनुमानचंद कोठारी ने मंगलवार रात दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने उनकी वूलन मिल के इलेक्ट्रिशियान को विनोद स्‍वामी को मोबाइल पर फोन मैसेज भेजकर बताया था कि फर्म का बिजली का बिल बकाया है।

बिल नहीं भरा तो कनेक्‍शन काट दिया जाएगा। मैसेज में दिये गए नंबरों आदि पर 24 अक्‍टूबर को दोपहर डेढ बजे से शाम पांच बजे के बीच संपर्क किया गया तो फर्म का बैंक अकाउंट हैक हो गया।

इसके बाद पता चला कि अज्ञात व्‍यक्ति ने धोखा कर फर्म के 36 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिये। थानाधिकारी प्रदीप सिंह मामले की जांच में जुटे हैं।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!