समाज को एकजुट रखते हैं सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम–शालिनी बजाज
USHA JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। समाज को एकजुट रखते हैं सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम–शालिनी बजाज, राजस्थान पुलिस सेवा की अधिकारी तथा बीकानेर में सीओ सदर डीवाईएसपी श्रीमती शालिनी बजाज ने कहा कि गणगौर उत्सव सहित अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लगातार आयोजन से समाज में एकजुटता बनी रहती है।
श्रीमती बजाज धनपत राय रोड स्थित नरसिंह भवन में श्री माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर की ओर से आयोजित रंगारंग गणगौर महोत्सव समारोह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि समाज के कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति देना बहुत अच्छा लगता है। डीवाईएसपी बजाज ने माहेश्वरी युवतियों से धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाने का आव्हान किया।
अतिथियों का मेडल पहनाकर किया स्वागत
कार्यक्रम अध्यक्ष उद्योगपति शशि मोहन मूंधड़ा ने कहा कि उत्सव के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। समिति अध्यक्षा मंजू दमानी ने भी विचार रखे। अतिथियों का समिति की ओर से दुपट्टा पहनाकर मेडल पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। महोत्सव प्रभारी रेखा लोहिया ने बताया कि महोत्सव के दौरान मेहंदी प्रतियोगिता, गणगौर थाली सज्जा प्रतियोगिता, विभिन्न प्रांतीय क्षेत्रीय वेशभूषा प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विजेता प्रतिभागियों को भेंट किए गिफ्ट हैंपर
विजेता प्रतिभागियों को गिफ्ट हैंपर भेंट किए गए। निर्णायक मंडल में रेशमा वर्मा तथा आरती आचार्य शामिल रहीं। इससे पूर्व गणगौर महोत्सव कार्यक्रम का आगाज मां गवरजा की पूजा अर्चना के साथ हुआ। बाद में मां गवरजा की सवारी निकाली गई। यह सवारी विभिन्न मोहल्लों से होते हुए नरसिंह भवन पहुंची। समारोह स्थल पर एक जैसी साड़ियां पहने समिति सदस्याओं ने पुष्प वर्षा के साथ मां गवरजा का स्वागत किया गया।
ढोल नगाड़ाें पर किया डांडिया नृत्य
ढोल नगाड़ा तथा ताशों की थाप पर डांडिया नृत्य किया गया। मां गवरजा के गीत गाए। गणगौर के भवन पहुंचने पर मां गवरजा की पूजा की गई तथा समिति की ओर से खोल भरने की रस्म अदा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम कोरियोग्राफर रतन मोहता के निर्देशन में तैयार किया गया।
मां गवरजा के गीतों पर दी नृत्य प्रस्तुति
इसके प्रथम भाग में मां गवरजा पर आधारित गीतों व नृत्य की प्रस्तुति दी गई, द्वितीय भाग में महिलाओं के उत्थान हेतु नारी सशक्तिकरण की थीम पर आधारित कार्यक्रम तथा सबसे अंत में श्रृंगार रस पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इसमें नृत्य गीत एवं नाटक का मंचन किया गया।
अतिथियों का जताया आभार
र्यक्रम का संचालन माया चांडक व रुचिका बागड़ी ने किया। समिति सचिव चंद्रकला कोठारी ने आभार व्यक्त व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष निशा झंवर, जिला अध्यक्ष मंजू दमानी, संरक्षिका किरण झंवर, सरला लोहिया, अंजू लोहिया, पवन राठी का सक्रिय सहयोग रहा।
Share this content: