Loading Now

updates

बीकानेर संभाग में अपराध की बाढ़, हत्या से लेकर अपहरण-चोरी तक फैली दहशत

बीकानेर। बीकानेर संभाग में बीते कुछ दिनों में अपराध की बाढ़ सी आ गई है। अपहरण, हत्या, हमला, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर संपत्ति पर कब्जा और लाखों की चोरी जैसे मामलों ने आमजन की नींद उड़ा दी है।

पांचू थाना क्षेत्र के हंसासर गांव में ओमीदेवी नामक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रभुराम और मंजू देवी नाम के आरोपी लाठी और कुल्हाड़ी लेकर उसके घर में घुस आए और उस पर हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई।

इधर, जेएनवीसी थाना क्षेत्र में उदासर निवासी शंकर ने बताया कि आरोपी कमल व 4-5 अन्य लोग उसे बोलेरो गाड़ी में जबरन उठाकर ले गए, मारपीट की और उसके परिजनों से फोन पे के जरिए 10 हजार रुपये मंगवाए। इसके बाद आरोपी उसके दो मोबाइल छीनकर उसे फलोदी के पास फेंककर चले गए।

गंगाशहर थाना क्षेत्र में 8 जून को नोखा रोड पर एक कार ने लापरवाही से बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अखाराम की इलाज के दौरान 11 जून को मौत हो गई।

नापासर थाना क्षेत्र में कूटरचित दस्तावेज बनाकर धार्मिक संस्था की संपत्ति पर कब्जा करने की साजिश का मामला सामने आया है। विनोद शर्मा ने आरोप लगाया है कि लालचंद आसोपा सहित अन्य लोगों ने दस्तावेजों में हेरफेर कर संस्था की संपत्ति पर अपना दावा जताने की कोशिश की।

वहीं, श्रीडूंगरगढ़ में बेखौफ चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर 25 लाख रुपये से अधिक की नकदी और जेवरात चोरी कर लिए। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है और लोगों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए हैं।

इन सभी घटनाओं ने बीकानेर संभाग में कानून व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। पुलिस ने सभी मामलों में मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Share this content:

Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!